Jashpur news : जशपुर जिले के कुनकुरी कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बलात्कार के दो आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस आरोपी युवकों को कोर्ट में पेश करने के बाद वापस लेकर जा रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने में सफलता पा ली। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी पहले से ही एक संवेदनशील मामले में गिरफ्तार किए गए थे और इनकी पेशी स्थानीय कोर्ट में निर्धारित थी। पेशी के बाद जब उन्हें वापस जेल ले जाया जा रहा था, तभी उन्होंने पुलिस की ढिलाई का फायदा उठाते हुए भागने की योजना को अंजाम दे दिया। आरोपियों ने पहले से मौका तलाश रखा था और जैसे ही पुलिस का ध्यान भटका, उन्होंने तेजी से भागने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और कोर्ट परिसर से बाहर निकल गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी जशपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच के आदेश दिए। जांच में लापरवाही पाए जाने पर दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपियों की तलाश जारी फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमों का गठन कर लिया गया है। जशपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी की गई है और आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी गई हैं और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। Post Views: 243 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : बड़ी मां की आंखो के सामने नाबालिग बेटी से होती रही हैवानियत, आरोपी धमकी देकर मिटाता रहा अपनी हवस, पीड़ित बच्ची से बड़ी मां ने कहा …. अब तेरी….! CG – Husband killed his 10th wife : 10वीं पत्नी के साथ हैवानियत! ये बड़ा कांड कर जंगल के रास्ते से भाग रही थी महिला …. जाने फिर क्या हुआ