पूर्व विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीएम मोदी को लेकर की थी ऐसी अभद्र टिप्पणी, इस सीट से थे MLA बिलासपुर : इस्पात नगरी भिलाई के बाद न्यायधानी बिलासपुर से पीएम नरेन्द्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक अरुण तिवारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनकर टिप्पणी की थी। पुलिस ने उनके खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि मंगलवार को भिलाई से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। वरिष्ठ कांग्रेसी और साडा के उपाध्यक्ष रहे बृजमोहन सिंह ने फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद भाजपाई भड़क गए और वैशाली नगर थाना पहुंचे। उन्होंने बृजमोहन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। जानिए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिनका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा, जिनमें एयर बेस, रडार साइट्स, और कमांड सेंटर शामिल हैं। इससे घबराए पाकिस्तान ने 10 मई को भारत के सामने सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों देशों ने आपसी चर्चा के बाद लागू कर लिया। Post Views: 309 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : शातिर ठग निकला पुलिस कांस्टेबल – हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 16 लाख, आरक्षक के खिलाफ पुलिस ने किया FIR दर्ज CG News : युक्तियुक्तकरण पर हाईकोर्ट की रोक, महिला टीचर की याचिका पर सुनवाई, जानें किन पर होगा लागू