CG : पुलिस कर्मी पेशी में लेकर पहुंचे थे कोर्ट तभी हथकड़ी निकालकर चकमा देकर फरार हुआ हत्या का आरोपी …. बालोद : बालोद जिला सत्र न्यायालय में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हत्या का एक आरोपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी कैदी को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे। लेकिन मौका पाकर शातिर कैदी हाथ से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट से दो किलोमीटर दूर दोबारा पकड़ गया। जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम बुधवार शाम की है। बताया जा रहा है कि हत्या के आरोप में बालोद जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रवीण कुमार को पुलिस न्यायालय में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी। न्यायिक प्रक्रिया के दौरान मौका मिलते ही आरोपी प्रवीण हथकड़ी से हाथ निकालकर कोर्ट के पीछे से भाग निकला। कोर्ट परिसर से हत्या के विचाराधीन कैदी के फरार होने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम जब कुंदरूपारा और पाररास के बीच स्थित कन्या कॉलेज के पास पहुंची। तब वहीं आरोपी रेत के टीले के पास छिपता हुआ नजर आया। जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार कंकालिन हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त है। 18 जून को ग्राम कंकालिन स्थित मंदिर के पीछे गेट के पास मध्यप्रदेश के ठेकेदार सरदार सिंह की हत्या कर दी गई थी। आरोपी प्रवीण कुमार ठेकेदार का खाना बनाने का काम करता था। सरदार सिंह अक्सर खाने में कमी निकालकर उसे ताने देता था। जिससे तंग आकर उसने अपने ठेकेदार की हत्या कर दी थी। Post Views: 111 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी CG Police Transfer : 3 निरीक्षक और 15 आरक्षकों का तबादला, कई थानों के बदले TI, देखें सूची…