पत्रकार से मारपीट करने वाले बाउंसरों को गंजा कर निकाला जुलूस, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी रायपुर : राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में रविवार देर रात बाउंसरों द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए तीन बाउंसरों के सिर मुंडवाकर उनका जुलूस निकाला। यह कार्रवाई मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के जवाब में की गई। बता दें कि घटना उस समय हुई जब पत्रकार अंबेडकर अस्पताल में चाकूबाजी की एक घटना में घायल हुए व्यक्ति की खबर कवर करने पहुंचे थे। बाउंसरों ने पत्रकारों को न्यूज बनाने से रोकने के लिए धमकी दी और उनके साथ हाथापाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस घटना पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा, पत्रकारों को धमकाने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही, अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बाउंसर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। Post Views: 233 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : मरीजों की जान से खिलवाड़ : कार्डियोलॉजिस्ट बनकर इलाज कर रहे डॉ. वसी खान पर लगा जुर्माना, तत्काल क्लिनिक बंद करने का आदेश CG : चार दिशाएं …. चार टीम …. कई स्पा सेंटरों में पुलिस की एक साथ दबिश, कई जगहों पर मिले आपत्तिजनक सामान