अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर ने निगम कार्यालय को गंगाजल से होगा शुद्ध करवाने का बयान जारी किया है. इनके इस बयान के बाद अंबिकापुर में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने भी इसका जवाब दिया है. ये बयान दिया है अंबिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत ने कहा है कि वे पदभार ग्रहण करने से पहले अपने कार्यकाल सहित निगम भवन का गंगाजल छिड़काव करते हुए शुद्धिकरण प्रक्रिया करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के 10सालों के कार्यालय में पूरा निगम अशुद्ध हो गया है इसका शुद्धिकरण करना बहुत आवश्यक है. वे यहीं तक नहीं रुकीं उन्होंने यह भी कहा कि निगम के 10 सालों के कार्यकाल में विकास के एक भी कार्य नहीं हुए हैं. मंजूषा भगत ने कहा लेकिन अब भाजपा की सरकार अंबिकापुर नगर निगम का ना सिर्फ विकास करेंगी बल्कि इनके द्वारा फैलाई अशुद्धि को पहले गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करेंगी. नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के इस बयान को लेकर एक ओर जहां अम्बिकापुर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है वहीं इसके जबाब में पूर्व महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि निगम की जनता ने मंजूषा भगत को विकास कार्य के लिए चुना है ना कि सांप्रदायिकता फैलाने के लिए. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब पांच साल तक केवल ऐसी ही बातें होंगी विकास नहीं होगा. वहीं इस बयान को लेकर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा है कि यह बयान संविधान के विपरित है और मंजूषा भगत को इसका जबाब देना होगा कि निगम कार्यालय अशुद्ध कैसे हुआ है क्योंकि पिछले 20 सालों तक मंजूषा भगत के ही जाति से आने वाले दोनों महापौर थे या फिर कोई दूसरा कारण है. दरअसल पिछले दिनों ने महापौर मंजूषा भगत कुंभ स्नान करने प्रयागराज गईं थी. इस दौरान वे अपने साथ गंगाजल भरकर लाईं है.मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शपथ के लिए मु्ख्यमंत्री से समय मिल गया है. जल्दी शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा और कोई अपना पदभार ग्रहण करेंगे लेकिन इससे पहले सुबह अपने कार्यालय का गंगाजल छिड़ककर पहले शुद्धिकरण करेंगे. Post Views: 250 Please Share With Your Friends Also Post navigation अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराई शासकीय बोलेरो वाहन, उप संचालक की मौत बिग ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात बाइक सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत उदयपुर थाना क्षेत्र का मामला….