रामगढ़ : नवरात्रि के पावन अवसर पर सप्तमी तिथि को रामगढ़ के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में लोग कतारबद्ध होकर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर की ओर जाने के लिए श्रद्धालुओं ने 650 सीढ़ियों की चढ़ाई भी पूरी की। अष्टमी और नवमी को लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अष्टमी और नवमी तिथि पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दो दिनों में लाखों लोग मंदिर में राम जानकी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है, और मंदिर परिसर भक्ति और आस्था से सराबोर नजर आ रहा है। Post Views: 225 Please Share With Your Friends Also Post navigation रामगढ़ में चमत्कार! 200 फीट गहरी खाई में गिरी मासूम, पेड़ पर अटकी, दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन से बची जान छत्तीसगढ़ पाठ पुस्तक निगम आयोग अध्यक्ष राजा पांडे का लखनपुर विधायक निवास में किया गया भव्य स्वागत