धर्म परिवर्तन का गंदा खेल शैतान का डर दिखाकर बीमार युवती की छाती पर चढ़कर तोड़ दी पसली, मौत के बाद मचा हड़कंप गरियाबंद : गरियाबंद जिले में प्रार्थना से इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का गंदा खेल खेले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मानसिक रूप से बीमार युवती के शरीदी में शैतान होने का दावा कर उसकी छाती पर चढ़कर प्रार्थना किया गया। जिससे युवती की पसली टूट गयी और संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मृतिका की मां ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला गरियाबंद जिला के सुरसाबांधा गांव की है। मृतिका 18 वर्षीय योगिता की मां सुनिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है। उसने बताया कि उसकी बेटी की मानसिक हालत सही नही थी। पति की मौत के बाद बेटी का इलाज करवाने के लिए वह रायपुर के एक निजी हास्पिटल भी गयी। लेकिन वहां के इलाज से बेटी योगिता को ज्यादा लाभ नही मिला। इसके बाद सुनीता अपनी बेटी को लेकर महासमुंद अपने मायके लौट आयी। इसी दौरान उसे गरियाबंद के सुरसाबांधा गांव में रहने वाली ईश्वरी साहू के संबंध में जानकारी मिली। सुनीता को बताया गया कि ईश्वरी साहू प्रार्थना कर बीमार लोगों को ठीक कर देती है। इस जानकारी के बाद सुनीता के मन में एक बार फिर बेटी के स्वस्थ हो जाने की उम्मींद जागी और वह अपनी बेटी को लेकर ईश्वरी साहू के पास पहुंची। Post Views: 320 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Bears Attack : जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर दो भालुओं ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती CG Samadhan Shivir : SDM के पैर पर गिर पड़ा किसाना, गिड़गिड़ाते हुए कहा, प्रशासन के प्रति टूटा भरोसा? “साहब बंटवारा करा दो!”