सरगुजा : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 05/04/25 को जरिये मोबाईल थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम कों सूचना मिला कि ग्राम केसरा में मनोज मांझी अपनी पत्री फूलकुंवर और लक्ष्मण माझी कों चरित्र शंका कर टांगी से प्राणघातक वार हत्या कर दिया है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ तस्दीक एव वैधानिक कार्यवाही हेतु तत्काल मौके पर रवाना होकर ग्राम कैसरा घटना स्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जो मौक़े पर फूलकुंवर एवं लक्ष्मण मांझी का शव मृत हालात में केसरा बैजनाथ के पुराना घर जहां मनोज रहता था, घर के अन्दर में दोनों का शव अलग अलग कमरा में पड़ा था, कि दोनों का मौत हत्या करने से होना प्रतीत हो रहा था, कि घटना स्थल का निरीक्षण एवं शव का निरीक्षण गवाहों को पुछताछ एवं मनोज मांझी द्वारा हत्या करना बताने पर प्रथम दृष्टिया हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने पर प्रार्थी बिफन मांझी के रिपोर्ट पर बिना नम्बरी अपराध क्रमांक 0/25 धारा 103 (1) BNS देहाती नालशी लेकर कर विधिवत कर्यावाही किया गया, मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए बिना नम्बरी देहाती नालशी थाना लाकर पेश किया जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर मे अपराध क्रमांक 27/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी मनोज माझी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम मनोज माझी आत्मज राम प्रसाद माझी उम्र 40 वर्ष साकिन केसरा परसापारा थाना कमलेश्वरपुर* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी दिनांक 04/04/25 के शाम के समय बिफन मांझी के साथ टांगी लेकर जंगल लकडी काटने गया था, लकडी काटकर घर वापस आये और आरोपी मनोज घर के अंदर जाकर देखा तो फुलकुंवर और लक्ष्मण मांझी एक साथ थे, दोनों को देखकर शंका होने पर आरोपी द्वारा अपने पास रखे टांगी से फुलकुंवर एवं लक्ष्मण माझी की गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित कर देना बताया गया हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक भरत लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश खेस, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीट सुषमा, महिला आरक्षक सविता पैकरा, आरक्षक परवेज फ़िरदौशी, अर्जुन पैकरा, सूरज राठिया सक्रिय रहे। Post Views: 255 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ पाठ पुस्तक निगम आयोग अध्यक्ष राजा पांडे का लखनपुर विधायक निवास में किया गया भव्य स्वागत CG: जवान के घर से AK-47 और कारतूस की चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की मां पहले….!