बालोद : जिले के दल्ली राजहरा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सास का आरोप है कि उसके दामाद अनिल गंधर्व ने अपनी पत्नी की अश्लील फोटो और वीडियो को परिवार और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ससुराल में प्रताड़ना, मायके में पनाह जानकारी के अनुसार, आरोपी दामाद अनिल गंधर्व लगातार दहेज की मांग कर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। मारपीट से तंग आकर गर्भवती पत्नी मायके में रहने लगी। इसी बीच अनिल ने उसकी अश्लील सामग्री वायरल कर दी, जिससे परिवार की मानहानि हुई। FIR दर्ज, कार्रवाई की मांग पीड़िता की मां ने दल्ली राजहरा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच बालोद पुलिस कर रही है। एसपी सरजूराम भगत ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच जारी है। पहले भी विवाद में था आरोपी सूत्रों की मानें तो यह कोई पहला मामला नहीं है। वर्ष 2024 में जब अनिल का विवाह तय हुआ था, सात फेरों से पहले ही दहेज की मांग को लेकर वह बारात वापस ले गया था, जिसकी शिकायत गरियाबंद थाने में दर्ज कराई गई थी। Post Views: 234 Please Share With Your Friends Also Post navigation Durg Molestation Case: दुर्ग में एक और मासूम लड़की से हैवानियत की कोशिश, पिता का ही दोस्त बनाना चाहता था हवस का शिकार 10 Year Girl Raped : युवक ने 10 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, गला रेतकर कर दी हत्या