“दादाजी, घर लौट आइए” : नक्सल नेता देवजी को पोती सुमा का भावुक पत्र और वीडियो संदेश वायरल बीजापुर : अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सली चीफ बसव राजू की मौत के बाद संगठन में नए महासचिव की दौड़ में शामिल माने जा रहे सीसी मेंबर थिपरि तिरुपति उर्फ देवजी के नाम एक बेहद भावुक पत्र और वीडियो संदेश सामने आया है। यह संदेश किसी और का नहीं, बल्कि उनकी पोती इटलू सुमा थिपरि का है, जो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। तेलुगू भाषा में जारी इस पत्र और वीडियो में सुमा ने अपने दादा देवजी से घर लौट आने की मार्मिक अपील की है। सुमा ने पत्र की शुरुआत भावनाओं से भरे शब्दों से की: “प्रिय दादाजी, आपको मेरा प्रणाम! मुझे हमेशा आपसे मिलने का मन करता है, लेकिन दुर्भाग्यवश वह मौका कभी नहीं मिला। जब भी मीडिया में आपके बारे में पढ़ती हूं, मुझे आप पर गर्व तो होता है, लेकिन साथ ही दिल में दर्द भी होता है।” सुमा ने देवजी से भावनात्मक संवाद करते हुए आगे लिखा: “आपने जीवन में बहुत कुछ देखा और सहा है। अब समय है घर लौट आने का। हमारे परिवार में कई लोग हैं जो वर्षों से आपका इंतजार कर रहे हैं। कृपया इन परिस्थितियों में परिवार को अपनाइए और लौट आइए।” संदेश में सुमा ने सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर सवाल भी उठाए: “जब पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तो माओवादियों पर इतनी कठोरता क्यों? जब मुठभेड़ों के बाद मिठाइयां बांटी जाती हैं, तो वह दृश्य बहुत पीड़ा देता है।” अपने संदेश के अंत में सुमा ने दादा से घर लौटने की एक आखिरी करुण पुकार करते हुए लिखा: “हमारा परिवार आज भी दरवाजे पर आपका इंतजार कर रहा है। हम आपको प्रेम से आमंत्रित कर रहे हैं। कृपया लौट आइए दादाजी।” Post Views: 229 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : माओवादियों की कायराना हरकत, प्रेशर IED ब्लास्ट में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल CG News : नक्सलियों की बौखलाहट, नेशनल हाईवे – 63 पर ट्रक को किया आग के हवाले…