जेल में मारपीट के आरोप मामले में हुई कार्रवाई, गृहमंत्री ने दिया FIR व कार्रवाई का आश्वासन रायपुर : रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कुनबी समाज के श्याम देशमुख से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जेल में पदस्थ शिक्षक नेतराम नाकतोड़े पर गंभीर आरोप लगने के बाद प्रशासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि शिक्षक नेतराम ने श्याम देशमुख को कैदियों से पिटवाया। श्याम देशमुख एक सामाजिक मामले में 4 जून से न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद थे और शुक्रवार को उन्हें जमानत मिली। जेल से छूटने के बाद उन्होंने और उनके समाज के प्रतिनिधियों ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह हमला पूर्वनियोजित था। शनिवार को पीड़ित श्याम देशमुख की पत्नी शिल्पा देशमुख ने राजधानी रायपुर में ठेले पर अपने पति को बैठाकर सड़कों पर घुमाया और न्याय की गुहार लगाई। इस विरोध प्रदर्शन ने आम लोगों और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इसी बीच कुनबी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षक के सस्पेंशन की जानकारी दी और निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। गंज पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है और बताया है कि मामले की जांच जेल प्रबंधन द्वारा की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कुनबी समाज ने इस मामले में केवल शिक्षक नहीं, बल्कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की भी जवाबदेही तय करने और जल्द FIR दर्ज करने की मांग की है। Post Views: 153 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Government Jobs : आबकारी आरक्षक पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु, जानें प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां… छत्तीसगढ़ में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, इस बार पढ़ाई में होगा बड़ा बदलाव, शिक्षा विभाग ने जारी किए अहम निर्देश