CG : गर्भवती ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टर नर्स पर गिरी गाज, कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश, RHO निलंबित
सूरजपुर : जिले के भटगांव स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 दिन पहले एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के फर्श पर बच्चे को जन्म दिया। घटना के समय अस्पताल में न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स। जानकारी के अनुसार, पंण्डो जनजाति की महिला प्रसव पीड़ा के चलते भटगांव स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी।
लेकिन वहां मौजूद स्टाफ की गैरहाजिरी के कारण समय पर इलाज नहीं मिल सका और महिला ने अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस घटना ने पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में अस्पताल की लापरवाही की पुष्टि होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) सूरजपुर ने बड़ी कार्रवाई की।
ड्यूटी पर तैनात RHO विक्टोरिया केरकेट्टा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स को निलंबित करने के लिए राज्य शासन को पत्र भेजा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रसव जैसी आपात स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आक्रोश है और वे जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।