CG: कर्मचारियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की गई जान, 15 से ज्यादा कर्मचारी घायल Bus Accident : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। एसईसीएल (SECL) के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस पुल से फिसलकर नदी में गिर गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए। 15 गंभीर रूप से घायल लोगों को अंबिकापुर रेफर किया गया है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बोझा इलाके में ये हादसा हो गया। एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की कर्मचारियों से भरी एक बस सुखाड़ पुल पार करते समय अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 कर्मचारी घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में पुल पार कर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरी। बस में सवार सभी लोग एसईसीएल के कर्मचारी बताए जा रहे हैं, जो ड्यूटी पर जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक (SP), कलेक्टर और एसईसीएल के महाप्रबंधक (GM) मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। घायलों को तुरंत भटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्रशासन की कार्रवाई घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई है। एसपी और कलेक्टर स्वयं मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, एसईसीएल प्रबंधन की ओर से भी अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। Post Views: 190 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : जहरीली खुखड़ी के सेवन से एक परिवार के चार लोग अस्पताल में, महिला की हालत नाजुक… फिट इंडिया मिशन के तहत सुरजपुर में किया गया सेहत जागरुकता शिविर