इन अधिकारियों को एरियर्स के साथ मिलेगा DA, 1 जनवरी 2025 से बढ़े हुए महंगाई भत्ता का मिलेगा लाभ, आदेश जारी Chhattisgarh DA Hike : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कार्यरत अखिल भारतीय सेवा (IAS, IPS, IFS) के अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बड़ी वृद्धि करते हुए इसे 55 प्रतिशत कर दिया है। यह संशोधित दर 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी और इसका भुगतान नकद किया जाएगा। इस आदेश से प्रदेश के उच्च अधिकारियों को वित्तीय राहत मिलने जा रही है, वहीं राज्य के कर्मचारी वर्ग में असंतोष और नाराजगी भी बढ़ती दिख रही है। सरकार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह वृद्धि भारत सरकार, वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) द्वारा 2 अप्रैल 2025 को जारी ज्ञापन के अनुरूप लागू की गई है। महंगाई भत्ते की गणना पे मैट्रिक्स के अनुसार निर्धारित लेवल में आहरित वेतन के आधार पर की जाएगी। इसमें किसी प्रकार का विशेष वेतन या व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं होगा। क्या कहा गया है आदेश में? 1 जनवरी 2025 से 55% की दर से DA मिलेगा। भुगतान नकद किया जाएगा। DA की गणना केवल मूल वेतन पर होगी, कोई हिस्सा वेतन का हिस्सा नहीं माना जाएगा। यदि किसी अधिकारी को तय सीमा से अधिक राशि का भुगतान हुआ है, तो वसूली की जाएगी। एरियर का भुगतान उसी कार्यालय से होगा जहां से संबंधित अवधि में वेतन आहरित हुआ हो। अलग से कोई व्यक्तिगत प्राधिकरण पत्र जारी नहीं किया जाएगा, वेतन पर्ची ही आदेश मानी जाएगी। जहां अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को महंगाई भत्ते का लाभ नई दर पर 1 जनवरी 2025 से दिया जा रहा है, वहीं राज्य के कर्मचारी लंबे समय से एरियर की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनके DA में भी वृद्धि होनी चाहिए, लेकिन बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद एरियर का भुगतान नहीं हो रहा है। ऐसे में यह फैसला उनके साथ भेदभाव जैसा प्रतीत हो रहा है। Post Views: 365 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Gramin Bus Yojana : छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में 100 नई बसें शुरू, सब्सिडी और किराए में भी मिलेगी छूट CG News : पोषण ट्रैकर एप की खामियां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान, डाटा अपलोड और एफआरएस में दिक्कत