CG : अंडों से भरी पिकअप पलटी, लूटने उमड़ी लोगों की भीड़, बाल्टी – थैलों में भर ले गए अंडे, Viral हो रहा Video … जशपुर : जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के कुकरगांव में रविवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब अंडों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद सड़क पर बिखरे अंडों को देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और बाल्टी, थैली और झोले लेकर लोग अंडे लूटने दौड़ पड़े। इस ‘अंडा लूट’ के मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण अंडों की कैरेट उठाकर भागते नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह घटना तब हुई जब खरसिया से कांसाबेल की ओर जा रही एक पिकअप वैन, जिसमें बड़ी मात्रा में अंडे लदे थे, कुकरगांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। पिकअप के पलटते ही सड़क पर अंडे बिखर गए और कुछ कैरेट सड़क किनारे बिखर गए। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों की ‘लूट’ और मेला सा माहौल- हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते सड़क पर मेले जैसा माहौल बन गया। लोग अपने घरों से बाल्टी, प्लास्टिक की थैलियां और झोले लेकर दौड़े और बिखरे अंडों को समेटने में जुट गए। कई लोगों ने तो पूरी अंडों की कैरेट ही उठाकर अपने घर ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग बार-बार लौटकर अंडे लेने आए, मानो कोई खजाना मिल गया हो। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीणों को अंडे लूटते और कैरेट उठाकर भागते हुए देखा जा सकता है। Post Views: 144 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – TI की मौत : थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा की करंट से गयी जान, सरकारी आवास में हुआ हादसा सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती कर फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 1 लाख मांगे, आरोपी गिरफ्तार…