सदन में गूंजा हसदेव जंगल की कटाई का मामला, गर्भगृह में नारेबाजी, सभी कांग्रेस विधायक निलंबित

रायपुर :- रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में हसदेव जंगल की कटाई के खिलाफ विपक्ष ने आज स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की। स्पीकर डॉ रमन सिंह ने इनका स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार कर चर्चा की अनुमति नहीं दी। इससे नाराज विपक्ष नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में चले गए। इस पर नियमानुसार कांग्रेस के सभी सदस्य सदन की कार्यवाही से निलंबित हो गए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, कांग्रेस सदस्य उमेश पटेल, रामकुमार यादव समेत अन्य विधायकों ने रायगढ़ जिले के तमनार में प्लांट लगाने के लिए हसदेव जंगल की कटाई ग्रामीणों के विरोध के बाद भी करने की जानकारी देते हुए इसे आदिवासियों के अधिकारों का हनन बताया। इसके साथ ही फर्जी तरीके से हुए जनसुनवाई की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे पेसा कानून का उल्लंघन बताया और इस महत्वपूर्ण विषय पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की।

वन मंत्री केदार कश्यप के इस विषय पर सदन में अपना लिखित उत्तर दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विपक्ष का स्थगन अस्वीकार करते हुए चर्चा की अनुमति नहीं दी। इससे असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में घुस गए। इस पर नियमानुसार स्पीकर ने विपक्ष के सभी सदस्यों के निलंबन की घोषणा की। थोड़ी ही देर में डॉ रमन सिंह ने विपक्ष का निलंबन समाप्त भी कर दिया इसके बाद भी काफी समय तक कांग्रेस विधायक सदन में नहीं आए और बाहर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!