बॉयफ्रेंड ने खाई गोली, संबंध बनाते वक्त हो गई मौत, होटल के कमरे में पांच घंटे तक लगातार… जांजगीर:- कालिका होटल में रुके एक युवक-युवती में से युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। होटल में रुका था इंस्टाग्राम दोस्त के साथ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व किया गया है और अब इसे रायपुर की लैब भेजा जाएगा। बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। मृतक युवक का नाम कृशचंद देवांगन है जो जावलपुर गांव का रहने वाला था। युवती बिर्रा की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार युवक और युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और इससे पहले दोनों की 2-3 मुलाकात हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक 15 नवंबर को युवक और युवती जांजगीर के कालिका होटल में रुके थे। रात में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पेट में कुछ टेबलेट भी मिली हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है इसलिए डॉक्टर ने जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व किया है। अब बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। Post Views: 116 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS: पुलिस कांस्टेबल की घिनौनी करतूत! बेटे को जेल से छुड़ाने महिला से की सेक्स की डिमांड, सस्पेंड… BJP सरकार ने बढ़ा दी रिटायरमेंट की उम्र, दो साल ज्यादा नौकरी कर सकेंगे कर्मचारी, कैबिनेट मंत्रियों ने भी प्रस्ताव पर लगा दी मुहर