लिव-इन विवाद में खूनी हमला: युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर किया वार, भाई की मौत; फिर खुद को मारा चाकू इंदौर:- इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की 60 फीट रोड सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना की गवाह बनी। आपसी रिश्तों का विवाद इतना हिंसक हो गया कि एक युवक ने युवती के घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवती के भाई की जान चली गई, जबकि युवती और उसकी मां घायल हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस जानकारी के मुताबिक, वेदांत सोलंकी नाम का युवक विधि लखावत के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था। दोनों के बीच चल रहे विवाद ने अचानक खतरनाक मोड़ ले लिया। गुस्से में आरोपी सीधे युवती के घर पहुंचा और बिना कुछ सोचे-समझे चाकू से हमला कर दिया। भाई की मौत घर के अंदर मचे हड़कंप के बीच विधि और उसकी मां अनीता को बचाने की कोशिश में भाई वेदांश आगे आया, लेकिन आरोपी ने उस पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर हालत में उसे तुरंत अरबिंदो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। वीडियो भी बनाया बताया जा रहा है कि उसने इस दौरान मोबाइल पर लाइव वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस इस वीडियो की सत्यता और परिस्थितियों की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही एरोड्रम थाने के टीआई तरुण भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। Post Views: 9 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: 29 जनवरी से 15 हजार नौकरियों का महाकुंभ, पहली बार एडमिट कार्ड से मिलेगी एंट्री CG: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 4 घायल; ब्रेकर की मांग पर ग्रामीणों का चक्काजाम