गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न — क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन का निर्णय

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न — क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन का निर्णय

उदयपुर:- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक उदयपुर की समीक्षा बैठक आज ब्लॉक अध्यक्ष रामजीत आरमोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न ज्वलंत विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर शीघ्र ही आंदोलन प्रारंभ करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि शासन-प्रशासन की उपेक्षा से ग्रामीण अंचल की समस्याएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिनके समाधान के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मैदान में उतरेगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवल सिंह वरकड़े, विजय सिंह कोर्राम, मनोहर सिंह उईके, हुकुम सिंह आयम, देवलोचन सिंह उईके, समल सिंह अर्मो, ठाकुर अर्मो, शिवप्रसाद कुसरो, धनसाय पोर्ते, समला सिंह पोर्ते, रमेश वरकड़े, मसत राम कमरो सहित पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने संगठन को और मजबूत करने एवं जनहित में निर्णायक भूमिका निभाने पर बल दिया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!