पति से तलाक के बाद मां बनीं भाजपा नेत्री, मंत्री महोदया ने ‘जयवीर सिंह’ रखा उत्तराधिकारी का नाम

पति से तलाक के बाद मां बनीं भाजपा नेत्री, मंत्री महोदया ने ‘जयवीर सिंह’ रखा उत्तराधिकारी का नाम

चंडीगढ़ : प्रदेश की कद्दावर नेत्री और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के घर बडी खुशखबरी आई है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मां बन गईं हैं, वो सेरोगेसी की मदद से सिंगल मदर बनीं हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आरती राव ने अपने पति से तलाक ले लिया था। वहीं, आरती तीन महीने पहले ही मां बनी हैं और अपने बेटे का नाम जयवीर सिंह रखा है। बता दें कि आरती राव केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आरती राव कानूनी प्रक्रियाओं के जरिए सेरोगेसी से सिंगल मदर बनी हैं। बता दें कि उन्होंने हिम्मत सिंह नाम के एक बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था। फिलहाल तो आरती अपने पिता राव इंद्रजीत सिंह की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ा रही हैं। अब उनका बेटा भी इस दुनिया में आ चुका है। वह भी फ्यूचर में अपने नाना और अपनी मां की राजनीतिक विरासत को संभालने का काम करेगा। बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह राजनीति में बड़ा नाम हैं।

वह केंद्रीय राज्य मंत्री हैं और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं। इस हिसाब से आरती राव हरियाणा के पूर्व सीएम की पोती हैं। हरियाणा के अहीरवाल में राव परिवार की राजनीति का सिक्का चलता है। साल 2019 और 2024 में हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने में भी इस परिवार का अहम योगदान रहा है। राव इंद्रजीत सिंह की दो बेटियां आरती राव और भारती राव हैं। भारती के दो बेटे हैं, लेकिन वह खुद राजनीति से दूर हैं। दूसरी ओर आरती पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं, वह सेरोगेसी से सिंगल मदर बनी हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!