BJP Leader Viral Video: भाजपा नेता की दबंगई.. सरेआम महिला और उसके बेटे को चप्पल से पीटा, डंडे भी बरसाए, देखे पूरा वीडियो वायरल BJP Leader Viral Video : ग्रेटर नोएडा सोशल मीडिया पर एक बीजेपी नेता का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिला और उसके बेटे को चप्पल और डंडे से मारते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, आरोपी भाजपा नेता बिलासपुर के मोहल्ला सरजेखानी निवासी अतीक पठान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कासना मंडल के महामंत्री हैं। हालांकि, पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला और उसका बेटा मूलरूप से असम के रहने वाले हैं। फिलहाल वह बीजेपी नेता की दनकौर के बिलासपुर कस्बे में स्थित जमीन पर झुग्गी बनाकर रहते हैं। दोनों मां-बेटा यहां कचरा बीनकर अपना गुजारा करते हैं। इसके साथ ही भाजपा नेता ब्याज पर रुपयों का भी लेन-देन करते हैं। बताया गया है कि पीड़िता महिला ने भी उनसे ब्याज पर रुपये ले रखे थे। महिला द्वारा तय समय पर रुपये नहीं लौटाए जाने पर भाजपा नेता गुस्से से भड़क गए और उन्होंने मां-बेटे की सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, काली टीशर्ट और लोवर पहने दिख रहे बीजेपी नेता महिला और उसके बेटे के साथ गाली-गलौज करने साथ ही चप्पल से पीट रहे हैं। पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ बीएनएस की धारा-151 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित महिला और उसके बेटे से संपर्क साथने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपनी झुग्गी में मौजूद नहीं थे। #GreaterNoida #दनकौर के बिलासपुर कस्बे में एक परिवार पर टूटा दबंगों का कहर…मामूली विवाद में परिवार को जमकर पीटा… बीच बचाव करने आई महिला को भी चप्पलों से पीटा…. दबंग के डर से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/OSDwv5x1Ly— PRIYA RANA (@priyarana3101) June 30, 2025 Post Views: 197 Please Share With Your Friends Also Post navigation Earth Farthest From Sun : इस दिन आसमान में दिखाई देगा अनोखा नजारा, जानें क्या होती है ‘एफीलियन’ खगोलीय घटना रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी सौगात : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया RailOne मोबाइल ऐप, अब टिकट बुकिंग और ट्रेन से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही जगह