BJP District Vice President : देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं से संबंधित अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। अब तो ऐसे मामलों में राजनीतिक लोगों की संलिप्तता भी सामने आने लगी है। इस बीच अब मध्यप्रदेश के सीधी जिले के भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद भाजपा ने एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा की सहमति के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

भाजपा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि”सीधी जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह द्वारा अशोभनीय कृत्य किया गया है, उससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। यह कृत्य असहनीय है।अतः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मा. विष्णुदत्त शर्मा जी द्वारा श्री सुरेश सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।”

जांच में सही पाई गई शिकायत

बताया जा रहा है कि बीते दिनों एक प्रेस कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवती के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह ने अश्लील हरकतें की थी, जिसकी शिकायत युवती ने भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान व सीधी विधायक रीति पाठक के सामने की. वहीं अश्लीलता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जब जांच पड़ताल की गई तो जांच सही पाया गया. वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष के करतूत से पार्टी की भी छवि धूमिल हुई.

सोशल मीडिया में यह खबर वायरल होने के बाद मामला भोपाल तक पहुंच गया. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. हालांकि अभी मामले को लेकर पुलिस से कोई शिकायकत नहीं की गई है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!