अनियंत्रित ट्रक ऑटो पर पलटा, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 3 घायल.. रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नेशनल हाइवे 30 पर सोहागी घाटी, जिसे मौत की घाटी के नाम से जाना जाता है, में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक लुढ़ककर ऑटो के ऊपर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार 7 तीर्थयात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक और ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मृतक और घायल तीर्थयात्री प्रयागराज में गंगा स्नान कर मऊगंज जिले के नईगढ़ी लौट रहे थे। बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब प्रयागराज से रीवा की ओर जा रहा एक ट्रक सोहागी घाटी से गुजर रहा था। अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ऑटो पर पलट गया। ऑटो में सवार तीर्थयात्रियों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बचे हुए 3 घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। सूचना मिलते ही रीवा पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। भारी मशक्कत के बाद ऑटो में फंसे शवों और घायलों को निकाला गया। पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण ट्रक चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। Post Views: 247 Please Share With Your Friends Also Post navigation Restaurant GST : राजधानी में रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ा फैसला! पानी की बोतल पर एक रुपए जीएसटी, कोर्ट ने दिया 8000 रुपए चुकाने का आदेश राजा रघुवंशी हत्याकांड में सभी आरोपियों के साथ पुलिस ने किया रिक्रिएशन, 1 नहीं 2 डाव से राजा की हुई हत्या, कई नए खुलासे….