Big Road Accident : टाइल्स से भरे ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, तीन की मौत, दो घायल…

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली से जालौन के उरई जा रही एक निजी डबल डेकर बस टाइल्स से भरे ट्रक से पीछे से टकरा गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किए। पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, हादसा नगला खंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 68 (एलएचएस) पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे मार्बल टाइल्स से लदे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला और बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें से एक की पहचान उरई निवासी के रूप में हुई है। अन्य दो मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं, और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा गश्ती दल, डायल 112, नगला खंगर थाना पुलिस, और सड़क सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। एसएसडी और एटलस एंबुलेंस की मदद से दो घायल यात्रियों को तुरंत सैफई के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआई) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बाकी यात्रियों को दूसरी बसों में स्थानांतरित कर उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेसवे के किनारे हटाकर यातायात को सुचारु किया गया।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!