बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा…घाटी में बस पलटने से 5 लोगों की मौत
झारखंड:- लातेहार जिले से एक बड़ा हादसा हो गया, जहां महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा घाटी में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में अब तक 5 महिलाओं के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य यात्रियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ से पिकनिक मनाने जा रहे थे लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर स्थित ज्ञान गंगा हाई स्कूल की है। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो बस में क्षमता से अधिक लगभग 80 लोग सवार थे, जो छत्तीसगढ़ से लोध फॉल (Lodhi Fall) घूमने जा रहे थे। ओरसा घाटी के खतरनाक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा में सामरी के ओरसा पाठ घाट में हादसा
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा में सामरी के ओरसा पाठ घाट में ग्रामीणों से भरी स्कूल बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कम से कम पांच सवारों की मौत होने हो गई है। वहीं दर्जनभर से अधिक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये ग्रामीण झारखंड के लोध फाल जा रहे थे। हादसे की सूचना पर झारखंड एवं सामरी पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बलरामपुर के पिपरसोत निवासी ग्रामीण झारखंड के लोध फाल घूमने के लिए ज्ञान गंगा स्कूल की बस में सवार होकर झारखंड के महुआडांड जा रहे थे। सामरी के ओरसा घाट में बस बेकाबू हो गई और तेज रफ्तार में पीडब्लूडी के रोड सेफ्टी गार्ड को तोड़ते हुए पलटकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।