बड़ी खबर…जहरीले बीज खाने से 50 से ज्यादा छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती दमोह :- मध्य प्रदेश के दमोह जिले में किशनगंज स्कूल के पास हुई एक हादसे में 50 से अधिक छात्र बीमार हो गए। बच्चों ने स्कूल के पास झाड़ियों में लगे जहरीले बीज खा लिए, जिसके कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी छात्रों को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया। समय पर चिकित्सा मिलने से सभी छात्र अब सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, किशनगंज के शासकीय मीडिल स्कूल के बच्चों ने झाड़ियों के पास पाये गए बीज खा लिए थे। इसके बाद उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। इस पर जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और सभी प्रभावित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिला प्रशासन ने गांव गवैयों के माध्यम से मुनादी कराई और ग्रामीणों को चेताया कि झाड़ियों में लगे इन जहरीले बीजों का सेवन न करें। जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया और फिलहाल सभी की सेहत अच्छी है। प्रशासन ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए स्कूल और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाएगी और बच्चों को इन बीजों से होने वाले खतरे के बारे में जागरूक किया जाएगा। Post Views: 50 Please Share With Your Friends Also Post navigation गुरुवार 4 दिसंबर 2025 का राशिफल: इस राशि वालें लेनदेन में बरतें सावधानी, स्वास्थ्य का रखें ख्याल CG: प्रोफेसर का अपहरण कर लूट, न्यूड वीडियो बनाकर मांगे 25 लाख, टीचर, सीएएफ जवान सहित 5 अरेस्ट