रायपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, पुलिसकर्मियों को केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी। DGP ने सभी पुलिस इकाई प्रमुखों को आदेश जारी कर कहा है कि अधिकारी बिना अनुमति जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। केवल सरकारी कार्यों के लिए ही मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति होगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी इकाई प्रमुख अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम बल को सतर्क और तैयार स्थिति में रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। Post Views: 198 Please Share With Your Friends Also Post navigation ब्रेकिंग: रायगढ़ में तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने किया हमला, 5 लोग घायल CG ब्रेकिंग : नवा रायपुर होलसेल कॉरिडोर योजना रद्द, जमीन आवंटन की प्रक्रिया पर लगी रोक