मिड-डे मील में बड़ी लापरवाही, सरकारी स्कूल में आलू की सब्जी में निकला मेंढक ग्वालियर:- गिरवाई इलाके के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील परोसे जाने के दौरान बच्चों को आलू की सब्जी में मेंढक मिलने से एक बार फिर मिड डे मील को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चों ने खाने में अजीब वस्तु देखकर तुरंत शिक्षक को बताया। जिसके बाद घटना उजागर हुई है। स्कूल प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी मिड डे मील में मेंढ़क निकलने की घटना को गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने इस मामले में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी बच्चे की सेहत पर विपरीत असर न पड़े। वीडियो वायरल, जांच शुरू जानकारी के अनुसार इस घटना का वीडियो एक टीचर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। खाद्य गुणवत्ता पर उठे सवाल मिड-डे मील की गुणवत्ता और बच्चों की सुरक्षा पर यह घटना गंभीर सवाल खड़े करती है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 68 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: 4 साल की मासूम से नाबालिक ने की दरिंदगी, चाकलेट का लालच देकर किया दुष्कर्म आपके कमरे में नहीं आ पाएगा मकान मालिक, किराएदारों के लिए लागू हुए ये नया नियम