Big Breaking News : मॉल में लगी आग से मची तबाही, 60 लोगों की गई जान, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल अल-कुत : इराक के वासित प्रांत के अल-कुत शहर में बुधवार देर रात हाइपर मॉल में लगी भीषण आग ने कम से कम 60 लोगों की जान ले ली और कई अन्य लापता बताए जा रहे हैं। इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने बताया कि मॉल और इमारत के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और इमारत की सुरक्षा व्यवस्था व अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच शुरू कर दी गई है। आग की लपटों में समाया मॉल, भारी तबाही- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पांच मंजिला हाइपर मॉल को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जा सकता है, जहां से घना काला धुआं उठ रहा था। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे। यह मॉल सिर्फ पांच दिन पहले ही खुला था और शहर का एक प्रमुख खरीदारी केंद्र बन चुका था। अल-कुत के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, हमने 59 शवों की पहचान कर ली है, लेकिन एक शव इतना बुरी तरह जला हुआ है कि उसकी पहचान नहीं हो पाई। अभी भी मलबे में और शव फंसे हो सकते हैं। आग का कारण अज्ञात, जांच जारी- वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने बताया कि आग का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच के नतीजे 48 घंटों के भीतर घोषित किए जाएंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग मॉल की पहली मंजिल से शुरू हुई और तेजी से पूरे भवन में फैल गई। प्रारंभिक अनुमानों में ज्वलनशील सामग्री और अपर्याप्त अग्नि सुरक्षा उपायों को आग के तेजी से फैलने का कारण माना जा रहा है। गवर्नर ने कहा, यह एक त्रासदी और आपदा है। हमने मॉल और इमारत के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, और अग्नि सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है। Post Views: 157 Please Share With Your Friends Also Post navigation Nimisha Priya : कब तक टलेगी निमिषा प्रिया की फांसी, ब्लडमनी पर बोला पीड़ित परिवार.. इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं… Petrol Diesel Price Today : डीजल के रेट में सीधे 11 रुपए की बढ़ोतरी, पेट्रोल भी वाहन मालिकों को रुलाएगा खून के आंसू, त्योहारों से पहले जनता को बड़ा झटका