Big Breaking News : प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल की छत गिरी, कई छात्र मलबे में दबे, रेस्कयू जारी झालावाड़ : जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की पुरानी इमारत की छत अचानक ढह गई, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। प्रशासन ने अभी तक मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटना सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान हुई, जब करीब 60 से अधिक बच्चे परिसर में मौजूद थे। अचानक छत के गिरने से कई छात्र मलबे में दब गए। भारी बारिश को इस हादसे का कारण माना जा रहा है, जिसने इमारत को और कमजोर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और प्रशासन मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया, जिसमें जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। घायल बच्चों को तुरंत मनोहर थाना सीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोग एकजुट होकर बचाव कार्य में जुटे हैं, ताकि बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। Post Views: 138 Please Share With Your Friends Also Post navigation IPS Transfer Breaking : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए इन 30 जिलों के एसपी, एक साथ 91 IPS इधर से उधर, देखें सूची स्कूल में खेलते वक्त टाई बनी मौत की वजह, दम घुटने से गई जान…