Big Breaking : बाघ के हमले में युवक की मौत, ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश… सिवनी : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत बमनथड़ी गांव में शुक्रवार को एक और बाघ हमले की घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। दोपहर करीब 3 बजे एक बाघ ने 17-18 वर्षीय युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना ने क्षेत्र में बाघ के आतंक को फिर से उजागर कर दिया है, जहां पिछले कुछ महीनों में आधा दर्जन से अधिक लोग बाघ के शिकार बन चुके हैं। बता दें कि बमनथड़ी गांव के पास जंगल में युवक पर बाघ ने अचानक हमला किया। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और परिजन लाठियां लेकर जंगल पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सिवनी और कुरई क्षेत्र में बाघ के हमलों की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा तो दिया, लेकिन बाघों के आतंक को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पेंच-कान्हा कॉरिडोर में बाघों की लगातार मौजूदगी के कारण ग्रामीण खेतों और जंगलों में जाने से डर रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका पर भी असर पड़ रहा है। वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बाघ की लोकेशन ट्रैक करने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बाघ के पगमार्क मिले हैं, और ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी गई है। Post Views: 169 Please Share With Your Friends Also Post navigation Big Road Accident : एसयूवी कार डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत, 5 घायल … Love Jihad : लव जिहाद का एक और मामला आया सामने… फरदीन बना कमल, छात्रा से दोस्ती कर पहले मिटाई हवस, फिर देने लगा इस चीज की धमकी