पटना : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सख्त चेतावनी दी है। बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने मासूम लोगों पर जो क्रूर हमला किया, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब समय आ गया है कि आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिला दिया जाए। इस हमले के षड्यंत्रकारियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जो उनकी सोच से भी परे होगी।” पीएम ने अपने संबोधन में कहा, “इस हमले ने देश के हर कोने को दुख और आक्रोश से भर दिया है। कारगिल से कन्याकुमारी तक, सभी देशवासियों का दुख एक समान है। जिन्होंने अपनों को खोया, उनके दर्द में पूरा देश साथ है। कोई बंगाली था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी, कोई ओड़िया, कोई गुजराती या बिहार का सपूत—सबके लिए हमारी संवेदनाएं एक हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और सरकार उनकी हर संभव मदद कर रही है।” आतंकियों को चेतावनी : भारत की आस्था पर हमला बर्दाश्त नहीं मोदी ने आतंकियों को दो टूक शब्दों में चेताया, “यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आस्था और एकता पर प्रहार है। मैं विश्व को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी, जो उनके लिए अकल्पनीय होगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और दृढ़ होगी।” तत्काल कार्रवाई हमले की सूचना मिलते ही पीएम मोदी ने सऊदी अरब का दौरा रद्द कर दिल्ली लौटकर त्वरित कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हुए। बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए, जिनमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अटारी सीमा बंद करना और पाकिस्तानी उच्चायोग के कार्यों को सीमित करना शामिल है। सैन्य ऑपरेशन और जांच तेज भारतीय सेना ने हमले के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। बांदीपुरा में दो आतंकी सहयोगियों को मार गिराया गया, जबकि 1,500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। Post Views: 256 Please Share With Your Friends Also Post navigation महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई : 7 शहरों में छापेमारी, 3.29 करोड़ नकद जब्त, 573 करोड़ की संपत्तियां फ्रीज BREAKING NEWS : पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को पकड़ा, आंख पर पट्टी बांधकर जारी की तस्वीर, बॉर्डर पर अलर्ट