CG: महिला एवं बाल विकास कार्यालय में ACB का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया लिपिक

CG: महिला एवं बाल विकास कार्यालय में ACB का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया लिपिक

जशपुर:- जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में एसीबी ने छापा मारकर सहायक ग्रेड-02 (लिपिक) गिरीश कुमार वारे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विभागीय गलियारों में लंबे समय से चल रही अवैध वसूली की शिकायत के बाद की गई।

जानकारी के अनुसार, आरोपी लिपिक गिरीश कुमार वारे पर विभाग में कार्यरत एक भृत्य से कथित ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर भृत्य से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले भी ट्रांसफर कराने के नाम पर 30 हजार रुपये पहले ही वसूल चुका था।

मामले में यह भी गंभीर आरोप सामने आए हैं कि जब भृत्य ने शेष रकम देने में असमर्थता जताई, तो आरोपी लिपिक ने दबाव बनाते हुए उसकी पल्सर बाइक जबरन अपने पास रख ली थी। पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूरे मामले की सत्यता की जांच की और पुष्टि होने पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

छापे के दौरान एसीबी की टीम ने कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस तरह के मामलों में अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी तो शामिल नहीं हैं। एसीबी अधिकारियों के अनुसार, मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!