पूर्व CM भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया पर बड़ा एक्शन, ED ने फिर किया गिरफ्तार, जानें किस मामले को लेकर हुई कार्रवाई
रायपुर :- पूर्व मुख्यमंत्री की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया गिरफ्तार हो गयी है। शराब घोटाले में सौम्या चौरसिया की ये गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के मुताबिक ED ने पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया था। आज दिन भर उनके साथ पूछताछ हुई, जिसके बाद देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि सौम्या चौरसिया कोयला घोटाले में पहले से आरोपी है, अब शराब घोटाले में भी शिकंजा कस कता है। आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। जिसमें 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि, तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। जल्द ही कुछ और भी गिरफ्तारी हो सकती है।