नई दिल्ली : मेकअप की दुनिया में BB और CC क्रीम का एक खास स्थान है. ये दोनों ही फाउंडेशन क्रीम्स हैं, जो न केवल चेहरे को एक समान टोन देती हैं, बल्कि स्किन को नेचुरल ग्लो भी देती हैं. रोजाना इस्तेमाल के लिए इन्हें बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि BB और CC क्रीम में से आपके चेहरे के लिए कौन सी बेहतर है? अक्सर लोग इन दोनों फाउंडेशन क्रीम्स के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं की एक नेचुरल लुक के लिए कौन सी चुनें, और ज्यादा कवरेज के लिए कौन सी बेहतर है? ऐसे में आइए, जानते हैं इनके बीच का अंतर और कौन सी क्रीम आपको परफेक्ट फिनिश देता है. BB क्रीम क्या है? BB क्रीम का मतलब होता है ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम. यह एक हल्की फाउंडेशन जैसी क्रीम होती है जो चेहरे की रंगत को समान बनाती है. इसमें मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन जैसे तत्व शामिल होते हैं जो त्वचा की देखभाल भी करते हैं. रोजाना मेकअप के लिए यह एक आसान और हल्का ऑप्शन माना जाता है. CC क्रीम क्या है? CC क्रीम का मतलब होता है कलर करेक्टिंग क्रीम. यह क्रीम चेहरे की रेडनेस, डार्क स्पॉट्स और कलर इनइक्वालिटी को सुधारने में मदद करती है. इसकी कवरेज BB क्रीम से थोड़ी ज्यादा होती है, जिससे यह ज्यादा परफेक्ट फिनिश देती है. यह स्किन को एकसार बनाकर उसे ग्लोइंग और फ्रेश लुक देती है. कौन है आपके लिए बेहतर ? BB क्रीम और CC क्रीम दोनों ही स्किन को निखारने और फिनिश देने के लिए बनाई जाती हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल स्किन की जरूरतों पर निर्भर करता है. BB क्रीम हल्की होती है और यह बेसिक कवरेज, मॉइस्चराइजिंग और सन प्रोटेक्शन के लिए बेस्ट मानी जाती है. वहीं CC क्रीम उन लोगों के लिए बेहतर होती है जिनकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स, रेडनेस या कलर टोन का फर्क ज्यादा होता है, क्योंकि यह स्किन टोन को सुधारने के लिए बनाई गई होती है. अगर आप नेचुरल और जल्दी तैयार होने वाला लुक चाहते हैं तो BB क्रीम चुनें, लेकिन अगर आपको ज्यादा कवरेज और टोन करेक्शन चाहिए तो CC क्रीम बेहतर होगा. Post Views: 216 Please Share With Your Friends Also Post navigation फ्रिज से आने वाली बदबू से परेशान? अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे और रखें फ्रिज को ताज़ा Liver Cancer: लिवर में कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं? कैसे करें इसकी पहचान