Awas Mitra Bharti 2025 : छत्तीसगढ़ में आवास मित्रों की बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, मिलेंगे इतने पैसे
रायपुर : देश के लाखों गरीब परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित कर रही है। इस योजना के तहत हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक योजना का लाभ पहुंचे और बेघरों को अपना घर मिल सके, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मित्रों की नियुक्ति की जाती है। आवास मित्र, योजना के तहत कार्यों की निगरानी रखते हैं और वास्तविक लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंचाने में सहायता करते हैं।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आवास मित्र की बंपर भर्ती निकली है। यहां 57 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिला पंचायत कार्यालय सुकमा की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। ऑवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय पर फॉर्म भरकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा के पते पर भेज सकते हैं।
शैक्षिणिक योग्यता की बात करें तो बी.ई. / डिप्लोमा / 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए पात्र होगें। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी। इसके पश्चात् शेष अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जावेगा। “आवास मित्र /समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्ति किया जावेगा। अभ्यर्थी न मिलने पर समीपस्थ क्लस्टर में सेवा ली जावेगी। समर्पित मानव संसाधन के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत आवास मित्र, महिला स्व-सहायता समूह (SHG) के सदस्य, बेयर फुट टेक्नीशियन (BFT), बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ अमले का भी नियम अनुसार चयन कर सकते है।






