CG: संबंध बनाने से किया इंकार तो बुआ ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली भतीजी को उतारा मौत के घाट, कम उम्र की युवतियों के साथ सेक्स करने की शौकीन है महिला मुंगेर:- यहां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल एक महिला ने अपनी 10वीं कक्षा की भतीजी की हत्या सिर्फ इस बात के लिए कर दी क्योंकि इस उसने संबंध बनाने से इंकार कर दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी बुआ ने रुद्राक्ष की माला से गला दबाकर अपनी भतीजी की हत्या की है। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुआ ने भतीजी को उतारा मौत के घाट मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव की है, जहां रहने वाली काजल कुमारी समलैंगिक थी। बताया जाता है कि काजल ने गांव की कई महिलाओं के साथ संबंध बनाया था और उसकी नजर अब अपनी भतीजी पर थी। काजल और मृतका की आपस में बातचीत होती थी। शनिवार की रात करीब सात बजे नाबालिग लड़की काजल के घर गई थी। कुछ ही देर बाद काजल ने खुद लड़की के घर जाकर सूचना दी कि उसने फांसी लगा ली है। जब परिजन भागते हुए काजल के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी का शव जमीन पर बेजान पड़ा था। घटना के तुरंत बाद काजल मौके से फरार हो गई, जिससे शक गहरा गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और एफएसएल (FSL) की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। समलैंगिक संबंध बनाना चाहती थी बुआ मृतका के चचेरे भाई और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि काजल कुमारी लंबे समय से लड़कों की तरह रहती थी और उसने अपने बाल भी छोटे करवा रखे थे। आरोप है कि वह गांव की महिलाओं और लड़कियों पर समलैंगिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालती थी और गांव में बहुत घरों की महिलाओं के साथ दबाव देकर समलैंगिक संबंध बना चुकी है। फंसाती थी लड़कियों को जाल में ग्रामीणों का कहना है कि काजल अक्सर आर्थिक मदद या लोन दिलाने का लालच देकर भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाती थी। परिजनों का मानना है कि शनिवार की रात भी उसने नाबालिग पर दबाव बनाया होगा और सफल न होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के समय घर में काजल के अलावा केवल उसके बुजुर्ग पिता मौजूद थे। युवतियों के साथ सेक्स करने की शौकीन है महिला मृतका के पिता का आरोप है कि जब उनकी बेटी समलैंगिक संबंध के लिये तैयार नहीं हुई तो उसके गले की रुद्राक्ष की माला से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अभी किसी भी आरोप की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। एसडीपीओ सदर, मुंगेर, कुमार अभिषेक ने बताया कि एक किशोरी की गला घोंटकर हत्या की गयी है। हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर जाकर उस जगह को सुरक्षित कर दिया है। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और भी तथ्य सामने आएंगे। Post Views: 15 Please Share With Your Friends Also Post navigation 7 लोगों की जलकर मौत, गणतंत्र दिवस की सुबह थर्मोकोल गोदाम में लगी थी भीषण आग