लव मैरिज से नाराज़ भाई ने होटल में की बहनोई की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा बारसी :- बहन से प्रेम विवाह करने पर भाई को गुस्सा आ गया। उसने बहनोई को होटल में डिनर पर बुलाया, जहां गुस्से में आकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। सोलापुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बार्शी तालुका के पांगरी इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना में आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी का भाई है। बताया जा रहा है कि बहन के प्रेम विवाह से नाराज़ होकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी ऋषिकेश क्षीरसागर फरार है। एक साल पहले किया था प्रेम विवाह मिली जानकारी के अनुसार, सुशील क्षीरसागर और ऋषिकेश की बहन रेशमा ने करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। परिवार के कुछ सदस्यों को यह शादी मंज़ूर नहीं थी। विवाह के बाद सुशील और रेशमा काम के सिलसिले में पुणे में रहने लगे थे। 23 जनवरी को एक पारिवारिक कार्यक्रम के चलते दोनों येरमाला आए थे। बोतल तोड़कर किया सिर पर वार बुधवार, 28 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे, सुशील, रेशमा और ऋषिकेश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बार्शी के पांगरी स्थित एक होटल में डिनर के लिए गए थे। इसी दौरान सुशील और ऋषिकेश के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर ऋषिकेश ने बोतल तोड़कर सुशील के सिर पर वार कर दिया। Post Views: 13 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: ग्राफिक्स डिजाइनर ने दी जान, फेसबुक पोस्ट कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, गर्लफ्रेंड पर जादू-टोना कराने का शक