कपल का 18 मिनट 30 सेकंड का वीडियो वायरल, देर रात राजधानी के गार्डन में कर रहे थे ऐसा काम

कपल का 18 मिनट 30 सेकंड का वीडियो वायरल, देर रात राजधानी के गार्डन में कर रहे थे ऐसा काम

नई दिल्ली :- शहर की कॉलोनियों में स्थित गार्डन और पार्क नशेड़ियों और कपल का अड्डा बनते जा रहा है। यहां कपल ना तो दिन देख रहे हैं और ना रात, जब मौका मिले पहुंच जाते हैं। ऐसा ही नजारा वसुंधरा एंक्लेव स्थित सिटी पार्क में देर रात देखने को मिला, जहां निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा ने कपल को रंगे हाथों पकड़ा है। यहां पकड़े गए कपल नशे में धुत थे और अश्लील हरकत कर रहे थे। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पार्षद ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया और लड़कियों को उनके स्वजन के हवाले कर दिया।

संदिग्ध हालत में मिले कपल

वसुंधरा एंक्लेव के निवासियों से लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पार्क में असामाजिक तत्वों और प्रेमी प्रेमिकाओं का जमवाड़ा लगा रहता है। देर रात भी यहां कपल आकर अश्लील हरकत करते देखे गए हैं। सूचना के आधार पर पार्षद मुनेश डेढ़ा ने दल-बल के साथ मौके पर दबिश दी और यहां रंगरलियां मना रहे कपल को रंगे हाथों धर दबोचा।

पार्षद ने देर रात पकड़ा रंगे हाथों

मौके पर 13 और 15 वर्ष की दो किशोरियां मिलीं, जो दल्लूपुरा की रहने वाली हैं और उनमें से एक कई दिन से अपने घर से गायब थी। इनमें से एक किशोरी की मां ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत पहले ही पुलिस में दर्ज करा रखी थी। इसके अलावा दो किशोर और एक युवक भी मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे धर्म का युवक नशीला पदार्थ किशोरियों को सुंघा रहा था। पार्षद मुनेश डेढ़ा ने पूरे घटनाक्रम को फेसबुक पर लाइव किया, जिसका वीडियो प्रसारित हो गया। उन्होंने मौके पर मौजूद युवाओं और किशोरियों को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत उनके अभिभावकों को सूचना दी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!