लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, इस वजह से लिया गया ये बड़ा निर्णय

लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, इस वजह से लिया गया ये बड़ा निर्णय

नई दिल्ली :- दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हाड़ कंपाने वाली इस ठिठुरन से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। हालत ऐसे हो गए हैं कि लोग रात तो रात अब दिन में भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। इस बढ़ती ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखने को मिल रहा है। वहीं बच्चे अब शीतकालीन छुट्टी का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच शीतकालीन छुट्टी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

20 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस बार बच्चों को 12 दिनों की शीतकालीन छुट्टी मिलेगी। शीतकालीन छुट्टी 20 दिसंबर से 31 अगस्त तक रहेगी। साथ ही विद्यार्थियों को 14, 21 और 28 दिसंबर को पड़ने वाले रविवार के साथ-साथ 25 दिसंबर को क्रिसमस की अतिरिक्त छुट्टी भी मिलेगी।

छुट्टियों को आगे बढ़ाने पर भी हो सकता है निर्णय

आपको बता दें कि ठंड की स्थिति ऐसी रही तो स्कूलों की छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। स्कूलों द्वारा अभिभावकों को सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के स्कूलों के लिए अभी तक कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि यहां अवकाश 10 से 15 दिनों का होगा।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!