हैवानियत की सारी हदे पार…किराए पर ग्राइंडर लाकर काटा पति का सिर काटा, धड़ नाले में फेंका, और फिर….
संभल:- इसी साल मेरठ का वह चर्चित खूनी किस्सा देश के लोग अभी भूले नहीं हैं जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। मेरठ की मुस्कान ने किस तरह अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसकी लाश को नीले ड्रम में भर दिया था। अब यूपी के ही संभल जिले से ऐसी ही दिल दहला देने वाले अपराध की खबर सामने आई है।
यह है पूरा घटनाक्रम
मामला संभल के चंदौसी का है। यहां रूबी ने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल का उसी बेदर्दी के साथ कत्ल किया। पहले हथौड़े व राड से वार कर उसकी जान ली। किराये पर लाए ग्राइंडर से शव के टुकड़े-टुकड़े किए। सिर धड़ से अलग किया, फिर हाथ और पैर काटे थे। इसके बाद धड़ का बचा हिस्सा बैग में भरकर संभल के ही नाले में फेंक दिया। वहीं, सिर समेत बाकी अंगों को राजघाट गंगा में बहा दिया।
लाश को ठिकाने लगाकर दर्ज कराई गुमशुदगी
इतना ही नहीं, घटना को अंजाम देकर पत्नी ने थाने में पति की गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी। खौफनाक वारदात संभल में 18 नवंबर को रूबी और गौरव ने तब अंजाम दिया, जब राहुल ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। उस समय राहुल ने गौरव व रूबी को पीटने के बाद नग्नावस्था में घुमाकर बदनाम करने की धमकी दी थी। सोमवार को संभल में पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया तो दोनों ने वारदात कबूल की।