भांजे संग भागी 6 बच्चों की मां! जेवर – नकदी समेट बच्चों को छोड़ गई अकेला, जानें चौंकाने वाली पूरी कहानी उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। यहां एक टैम्पो चालक की पत्नी अपने ही भांजे के साथ घर से फरार हो गई। महिला अपने पीछे छह मासूम बच्चों पांच बेटियों और एक बेटे को छोड़ गई है जो अब अपने पिता के साथ दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। यह घटना उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के उम्मीदों का शहर की है। पीड़ित पति हशीन अहमद का कहना है कि उसकी 43 वर्षीय पत्नी लगभग एक महीने पहले उसके 22 वर्षीय भांजे दिलशाद के साथ भाग गई। जाते समय वह घर में रखी लाखों रुपये की नकदी और कीमती ज्वेलरी भी अपने साथ ले गई जिसमें उसकी शादीशुदा बेटी और मां की ज्वेलरी भी शामिल है। हशीन अहमद ने आरोप लगाया कि दिलशाद कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने इस मामले की शिकायत वहां के थाने में भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जब न्याय नहीं मिला तो वह अपने छह बच्चों के साथ उन्नाव एसपी ऑफिस पहुंचा। हशीन अहमद का दर्द छलक उठा जब वह अपने बच्चों के साथ रोते हुए पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाता नजर आया। हशीन अहमद का कहना है कि उसकी पत्नी ने पहले से सोच-समझकर उस पर झगड़ा मोल लिया और मौके का फायदा उठाकर घर से भाग गई। इस मामले पर सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया कि 4 मई 2025 को महिला के लापता होने की सूचना दर्ज की गई थी। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। Post Views: 261 Please Share With Your Friends Also Post navigation सुहागरात के बाद बदल गया भाभी का मन, पति को छोड़ देवर से रचाई शादी, बोलीं – अब इसी के साथ बिताउंगी जिदंगी 30 करोड़ की लॉटरी जीतकर गर्लफ्रेंड को दे दिए पैसे, वो किसी और के साथ भाग गई!, अब कोर्ट के चक्कर काट रहा युवक