Bharatmala scam Eow Raid : छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ से ज्यादा के भारतमाला मुआवजा घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले को लेकर पूरे प्रदेश में EOW की बड़ी कार्रवाई चल रही है। पूरे प्रदेश के 20 से ज्यादा ठिकानो पर ईओडब्ल्यू ने एक साथ रेड की है। जानकारी के मुताबिक रायपुर, दुर्ग, भिलाई, आरंग सहित अन्य जिलों में EOW की कार्रवाई चल रही है। हालांकि किन-किन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है इसे लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं आ पाई है। आपको बता दे कि भारतमाला प्रोजेक्ट के मुआवजा वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत सामने आई थी। इस मामले में कुछ अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई थी। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी यह मुद्दा खूब गुंजा था। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, हालांकि राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की मांग को ठुकराते हुए बाद में इस मामले की जांच EOW को सौंप दी थी। अब ने इस मामले पर EOW ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग को उठाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था। वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट भी जाने की तैयारी में है। इस बीच EOW की कार्रवाई के बाद अब पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। Post Views: 195 Please Share With Your Friends Also Post navigation CGPSC Recruitment Scam : ED की जांच से मचा हड़कंप, बारनवापारा रिसॉर्ट में पेपर सॉल्विंग का खुलासा, IAS दंपति पर समन की तलवार… EOW Raid Update : भारतमाला मुआवजा घोटाला में 48 करोड़ की गड़बड़ी उजागर, EOW ने बताया अब तक क्या-क्या हुए जब्त