!! श्री राधे !!
🕉️ जय मां विंध्यवासिनी 🕉️
आज के पंचांग का विवरण
दिनांक : 30/4/2025, बुधवार
अक्षय तृतीया (अख्खा तीज )
तिथि- तृतीया 14:11:31
पक्ष- शुक्ल
नक्षत्र- रोहिणी 16:17:06
योग- शोभन 12:00:30
करण- गर 14:11:31
करण- वणिज 24:42:53
वार- बुधवार
माह (अमावस्यांत)- वैशाख
माह (पूर्णिमांत)- वैशाख
चन्द्र राशि वृषभ till 27:13:54
चन्द्र राशि मिथुन from 27:13:54
सूर्य राशि – मेष
रितु- ग्रीष्म
आयन- उत्तरायण
संवत्सर- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)- सिद्धार्थी
विक्रम संवत- 2082 विक्रम संवत
गुजराती संवत- 2081 विक्रम संवत
शक संवत- 1947 शक संवत
कलि संवत- 5126 कलि संवत
सूर्योदय- 05:34:37 सूर्यास्त -18:26:58
दिन काल- 12:52:21 रात्री काल- 11:07:00
चंद्रोदय- 07:23:41 चंद्रास्त -21:34:27
सूर्योदय
लग्न – मेष 15°42′ , 15°42′
सूर्य नक्षत्र- भरणी चन्द्र न-क्ष-त्र रोहिणी
पद, चरण
3 वी रोहिणी 10:51:45
4 वु रोहिणी 16:17:06
1 वे मृगशीर्षा 21:44:26
2 वो मृगशीर्षा 27:13:54
आज के दिन का विशेष
अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान अनंत गुणा फल देने वाला माना जाता है। इस दिन सुबह स्नान कर शुद्ध वस्त्र धारण करें और किसी ब्राह्मण, गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को जल से भरे घड़ा कलश, सत्तू, चावल, गेहूं, घी, गुड़, कपड़े और शर्बत आदि का दान करें।
आज का राशिफल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए सितारे कह रहे हैं कि आज आपके हाथ अच्छे अवसर आएंगे जिससे आपको लाभ होगा। व्यापार अच्छा चलेगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन अनुकूल है। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। शारीरिक कष्ट हो सकता है । मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।
वृष राशि
वृष राशि के लोग आज किसी विवाद में ना पड़े, अति उत्साह हानिकारक रहेगा। दुष्ट लोगों की संगति से बचें।किसी उलझन में पढ़ सकते हैं। कोई भी निर्णय विवेक से लें सार्वजनिक स्थान पर आपकी अनदेखी हो सकती है। धैर्य बनाए रखें।
मिथुन राशि
आपके सितारे कह रहे हैं कि आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी व्यापार व्यवसाय से लाभ होगा साहस की अधिकता रहेगी शेयर मार्केट वह म्युचुअल फंड से लाभ होगा आज स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा किसी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा ना करें जिससे आप परिचित न हो ।
कर्क राशि
आज आपके सितारे कह रहे हैं की भाग दौड़ जीवन का हिस्सा है लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है। प्रिय जनों के साथ संबंध मधुर बनाने का प्रयत्न करें। कारोबार ठीक रहेगा। आए बनी रहेगी। अजनबी व्यक्तियों पर विश्वास ना करें धैर्य बनाए रखें ।
सिंह राशि
आपके सितारे कह रहे हैं की स्थाई संपत्ति के बारे में विचार करने का अवसर बन रहा है। कैरियर संबंधी सफलता मिलेगी। यश प्राप्त होगा ।कार्य स्थल पर आपकी बड़ाई होगी। जोखिम न उठाएं, यात्रा लाभ देने वाली होगी, थकान महसूस करेंगे ।
कन्या राशि
सितारे कह रहे हैं की आपको आपकी मेहनत का सुखद परिणाम मिल सकता है। पार्टी व पर्यटन का आयोजन संभव है। व्यापार व्यवसाय निवेश में सफलता मिलेगी। भाग्य का साथ मिलता रहेगा। जल्दबाजी से हानि हो सकती है।
तुला राशि
आपके सितारे कह रहे हैं लंबे समय से अटका धन प्राप्त हो सकता है।आपको साझेदारों का सहयोग मिलेगा जिससे आपके मन मुताबिक लाभ आपको मिल सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर है। जल्दबाजी नुकसानदायक होगी।
वृश्चिक राशि
आपके सितारे कह रहे हैं लाभ के अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।धार्मिक आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करें। आय में बढ़ोतरी होगी।किसी लंबे प्रवास की योजना बन सकती है। व्यवसाय लाभकारी होगा।नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ सकती है।
धनु राशि
आपके सितारे कह रहे हैं कि आपके हाथ रोजगार के अवसर आएंगे। नौकरी पेशा लोगों को बॉस की और से सराहना मिलेगी। कारोबार बढ़ेगा।जोखिम जमानत जैसे कार्य टाल दें।लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूर्ण होने का योग है।
मकर राशि
आपके सितारे कह रहे हैं कि आज आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर रहेगा। लंबी दूरी की यात्रा का प्लान कर सकते हैं।पार्टनर्स का सहयोग मिलने से कारोबार में मन मुताबिक लाभ होगा।प्रसन्नता रहेगी। कोई भी कार्य करने के लिए जल्दबाजी न करें।
कुंभ राशि
आपके सितारे कह रहे हैं कि आपको अपने पुराने निर्णय का लाभ मिल सकता है। आय में बढ़ोतरी होगी।नए कांट्रैक्ट्स आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।नौकरी में अनुकूलता रहेगी। घर में तनाव की स्थिति चिंता दे सकती है।
मीन राशि
आपके सितारे कह रहे हैं कि आपके स्वाभिमान को ठेस लग सकती है। मन में आपके असमंजस होने के कारण निर्णय लेने में दिक्कत होगी।अपनी बहुमूल्य चीजों को ध्यानपूर्वक रखें समय अनुकूल नहीं है।
🚩 आप का दिन मंगलमय हो 🚩
पं गिरीश पाण्डेय
एस्ट्रो-गुरू,एस्ट्रोसेज पैनल मेंबर
भागवत – व्यास
सचिव पुरोहित-मंच
जिला महासमुन्द छ.ग.
संपर्क सूत्र – 7000217167
संकट मोचन हनुमान मंदिर
मण्डी परिसर, पिथौरा