Aaj Ka Rashifal : 26/08/2025 दिन मंगलवार का राशिफल पंचांग जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा एस्ट्रोलॉजर (एस्ट्रोसेज) पंडित गिरीश पाण्डेय के साथ

।। श्री राधे ।। 

राधारमणम हरे हरे 💫
आज का पञ्चांग

दिनाँक:-26/08/2025,मंगलवार
तृतीया, शुक्ल पक्ष,
भाद्रपद

तिथि———— तृतीया 13:54:07. तक
पक्ष————————– शुक्ल
नक्षत्र————– हस्त 30:03:21
योग————- साध्य 12:07:36
करण————— गर 13:54:06
करण———– वणिज 26:45:37
वार———————– मंगलवार
माह———————— भाद्रपद
चन्द्र राशि—————— कन्या
सूर्य राशि——————– सिंह
रितु————————— शरद
आयन—————— दक्षिणायण
संवत्सर——————- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)————- सिद्धार्थी
विक्रम संवत—————- 2082
गुजराती संवत————– 2081
शक संवत——————-1947
कलि संवत—————— 5126
सूर्योदय—————- 05:56:27
सूर्यास्त—————– 18:45:04
दिन काल————– 12:48:36
रात्री काल————– 11:11:51
चंद्रोदय—————– 08:31:07
चंद्रास्त—————– 20:27:18
लग्न—- सिंह 8°50′ , 128°50′
सूर्य नक्षत्र——————— मघा
चन्द्र नक्षत्र——————— हस्त
नक्षत्र पाया——————- रजत

🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩

पू—- हस्त 10:19:44

ष—- हस्त 16:52:32

ण—- हस्त 23:27:06

💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮

हरितालिका तीज व्रत

वराह जयंती

💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮

मूर्खाणां पण्डिता द्वेष्या अधनानां महाधनाः ।
वरांगना कुलस्त्रीणां सुभगानां च दुर्भगा ।।
।।चाo नीo।।

मूढ़ लोग बुद्धिमानो से इर्ष्या करते है. गलत मार्ग पर चलने वाली औरत पवित्र स्त्री से इर्ष्या करती है. बदसूरत औरत खुबसूरत औरत से इर्ष्या करती है.

🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩

गीता -: अर्जुन विषादयोग:- अo-1

आचार्याः पितरः पुत्रास्तथैव च पितामहाः।
मातुलाः श्वशुराः पौत्राः श्यालाः संबंधिनस्तथा॥

गुरुजन, ताऊ-चाचे, लड़के और उसी प्रकार दादे, मामे, ससुर, पौत्र, साले तथा और भी संबंधी लोग हैं
॥34॥

💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

मेषराशि

दिन शानदार रहेगा. धर्म कर्म में रुचि लेंगे. पूर्व में जो निवेश किए थे उसमें लाभ के अवसर मिलेंगे. आपकी क्रिएटिविटी को पंख लगेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ एक अच्छा दिन बिताएंगे. आज के दिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. दिन व्यस्तता भरा रहेगा. स्वास्थ्य लाभ होगा.

वृष राशि

आज का दिन व्यापार के लिए अनुकूल है. व्यापार में चेंज या कोई नवीनता लाने की आवश्यकता है. कार्यशैली को समय के अनुसार बदलना जरूरी है. ऐसे लोगों से सचेत रहें जिसे आप अच्छी तरीके से परिचित नहीं है. लाइफ पार्टनर हेल्पिंग रहेंगे. स्वास्थ्य बेहतर होगा.

मिथुनराशि

समय अनुकूल है. पूर्व में जो आपने कड़ी मेहनत किया है उसका फल मिलने का समय है. कार्यस्थल पर उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं. सामाजिक समारोह में भाग ले सकते हैं. प्रॉपर्टी संबंधित कामों को करने के लिए एक अच्छा दिन है. वरिष्ठ जनों की सलाह महत्वपूर्ण होगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

कर्क राशि

नौकरी पेशा लोगों को आज के दिन कार्य का भार महसूस होगा. बिजनेस में और कार्य क्षेत्र में कुछ अड़चनें आ सकती है लेकिन अपने स्वविवेक से सभी समस्याओं का हल आप निकाल लेंगे. पार्टनरशिप में मतभेद हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

सिंह राशि

वरिष्ठ जनों का सहयोग मिलेगा. लंबे समय से आप जिस चीज के लिए मेहनत कर रहे थे. परंतु फल प्राप्त नहीं हो रहे थे ऐसे हालात बन रहे हैं जिससे आपके मन मुताबिक परिणाम की प्राप्ति होगी. अध्यात्म में मन लगेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

कन्या राशि

जिन जातकों को रोजगार का इंतजार है उनको शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात होगी. आप एक स्वाभाविक स्वाभिमानी व्यक्ति है लेकिन कई बार यही आपकी ग्रोथ में रुकावट बन जाता है. नौकरी पेशा लोग बॉस के साथ संबंध सुधारने का प्रयास करेंगे. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

तुला राशि

जीवन एक संघर्ष है. आज के दिन आपके समक्ष कुछ चुनौतियां ,कुछ परेशानियां आयेंगी लेकिन अपने बुद्धि और विवेक से निगेटिविटी को भी पॉजिटिविटी में बदल लेंगे. फ्यूचर की योजनाएं तैयार होंगी. आज का दिन पठन-पाठ में बिता सकते हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा.

वृश्चिक राशि

बिजनेस अच्छा चलेगा. कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं लेकिन दिन के उत्तरार्ध में सभी परेशानियों का हल मिल जाएगा. इन्वेस्टमेंट के लिए समय उचित है. धन आगमन बना रहेगा. नौकरी पेशा लोगों को बॉस की प्रशंसा प्राप्त होगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

धनु राशि

आज का दिन बेहतर रहेगा. धर्म-कर्म में रुचि लेंगे. किसी आध्यात्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में संबंध बेहतर होंगे. लग्जरी आइटम परचेस कर सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ एक अच्छा दिन बिताएंगे. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

मकर राशि

कार्य व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी. किसी नई योजना पर कार्य कर सकते हैं. बड़ी योजनाओं के लिए अधिकारियों से मुलाकात होगी. आज के दिन में कुछ परेशानियां सामने आएंगी जिन्हें आप आसानी से हल कर लेंगे. सेहत सामान्य बनी रहेगी.

कुंभराशि

समय आ रहा है जब आप विरोधियों को चारों खाने चित कर देंगे. बहुत लंबे समय से आपके कामों में जो लोग मीन-मेख निकाल रहे थे वही पराजित होकर के कंधे झुक देंगे. अच्छे परिणाम प्राप्त होने पर विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे. लोग आपसे स्वयं के निजी मामलों में भी सलाह लेंगे. कुल मिलाकर के समय आपके अनुकूल है. उसका बेहतरीन सदुपयोग करें. सेहत उत्तम होगा.

मीन राशि

बिजनेस से जुड़े हुए लोगों को कुछ ठोस फैसले लेने की आवश्यकता है. सोशल मीडिया और संपर्क माध्यम से नए संपर्क बनेंगे. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. कार्य स्थल पर आपके अनुकूल स्थितियां बन रही हैं. आपको यश, प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त होगा. स्वास्थ्य सही रहेगा.

🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩

पं. गिरीश पाण्डेय
एस्ट्रो-गुरू, भागवत-व्यास
एस्ट्रो- सेज पैनल -मेंबर
सचिव पुरोहित मंच
ज़िला- महासमुन्द छ.ग.
संपर्क सूत्र – 7000217167
संकट मोचन मंदिर
मण्डी परिसर,पिथौरा

कुंडली संबंधी कार्यों के लिए संपर्क करें
(शुल्क -२०१/-)

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!