. 🌹 !! श्री राधे कृष्णा !!🌹💞राधारमणम हरे हरे 💕 🔯दैनिक पंचांग व राशिफल🔯 12 जून 2025, गुरुवार तिथि______ प्रथम 14:27:06पक्ष_______ कृष्णनक्षत्र______ मूल 21:56:03योग_______ शुभ 14:03:43करण______ कौलव 14:27:07करण______ तैतुल 26:55:34*वार_______ गुरूवारमाह_______ (अमावस्यांत) ज्येष्ठमाह_______ (पूर्णिमांत) आषाढचन्द्र राशि______ धनुसूर्य राशि_______ वृषभरितु_____________ ग्रीष्मआयन___________ उत्तरायणसंवत्सर__________ विश्वावसुसंवत्सर__________ (उत्तर) सिद्धार्थीविक्रम संवत_______ 2082 विक्रम संवतगुजराती संवत______ 2081गुजराती संवतशक संवत——- 1947 शक संवतकलि संवत——- 5126 कलि संवतसूर्योदय——– 05:22:24सूर्यास्त———– 18:44:27दिन काल——– 13:22:03रात्री काल——- 10:38:02चंद्रास्त———- 05:48:55चंद्रोदय——— 19:56:09सूर्योदयलग्न——— वृषभ 27°5′ , 57°5′सूर्य नक्षत्र—— मृगशीर्षाचन्द्र नक्षत्र—- मूल *पद, चरण* 2 यो मूल 09:05:423 भा मूल 15:31:354 भी मूल 21:56:031 भू पूर्वाषाढा 28:19:06* *मुहूर्त* राहू काल 13:44 – 15:24 अशुभयम घंटा 05:22 – 07:03 अशुभगुली काल 08:43 – 10:23अभिजित 11:37 – 12:30 शुभदूर मुहूर्त 09:50 – 10:43 अशुभदूर मुहूर्त 15:11 – 16:04 अशुभवर्ज्यम 20:14 – 21:56 अशुभप्रदोष 18:44 – 20:57 शुभगंड मूल 05:22 – 21:56 अशुभ *लग्न* वृषभ 05:22 – 05:37मिथुन 05:37 – 07:50कर्क 07:50 – 10:04सिंह 10:04 – 12:15कन्या 12:15 – 14:24तुला 14:24 – 16:37वृश्चिक 16:37 – 18:52धनु 18:52 – 20:57मकर 20:57 – 22:45कुम्भ 22:45 – 24:20*मीन 24:20* – 25:52*मेष 25:52* – 27:34*वृषभ 27:34* – 29:23* *चोघडिया, दिन*शुभ 05:22 – 07:03 शुभरोग 07:03 – 08:43 अशुभउद्वेग 08:43 – 10:23 अशुभचर 10:23 – 12:03 शुभलाभ 12:03 – 13:44 शुभअमृत 13:44 – 15:24 शुभकाल 15:24 – 17:04 अशुभशुभ 17:04 – 18:44 शुभ *चोघडिया, रात*अमृत 18:44 – 20:04 शुभचर 20:04 – 21:24 शुभरोग 21:24 – 22:44 अशुभकाल 22:44 – 24:03* अशुभलाभ 24:03* – 25:23* शुभउद्वेग 25:23* – 26:43* अशुभशुभ 26:43* – 28:03* शुभअमृत 28:03* – 29:23* शुभ *होरा, दिन*बृहस्पति 05:22 – 06:29मंगल 06:29 – 07:36सूर्य 07:36 – 08:43शुक्र 08:43 – 09:50बुध 09:50 – 10:57चन्द्र 10:57 – 12:03शनि 12:03 – 13:10बृहस्पति 13:10 – 14:17मंगल 14:17 – 15:24सूर्य 15:24 – 16:31शुक्र 16:31 – 17:38बुध 17:38 – 18:44 *होरा, रात*चन्द्र 18:44 – 19:38शनि 19:38 – 20:31बृहस्पति 20:31 – 21:24मंगल 21:24 – 22:17सूर्य 22:17 – 23:10शुक्र 23:10 – 24:03*बुध 24:03* – 24:57*चन्द्र 24:57* – 25:50*शनि 25:50* – 26:43*बृहस्पति 26:43* – 27:36*मंगल 27:36* – 28:29*सूर्य 28:29* – 29:23* 🚩 *गीता ज्ञान*🚩 श्रद्धावान्ल्लभते ज्ञानं तत्पर: संयतेन्द्रिय:।ज्ञानं लब्ध्वा परां शान्तिमचिरेणाधिगच्छति॥ अर्थ- श्रद्धा रखने वाले मनुष्य और अपनी इन्द्रियों पर संयम रखने वाले मनुष्य, अपनी तत्परता से ज्ञान प्राप्त करते हैं। ज्ञान मिल जाने पर जल्द ही परम-शान्ति को प्राप्त होते हैं। मानसिक तनाव को दूर करने के लिए यह एक अच्छा उपाय है।*************************** 🌹दैनिक राशिफल🌹 ज्योतिष के अनुसार सार्वजनिक कार्याें जैसे देश ग्राम के काम और युद्ध एवं सेवा व्यवहार के कार्याें में नाम राशि से भविष्य संबंधी प्रश्नों पर विचार करना चाहिए. जैसे- किस कंपनी में कार्य करना चाहिए या नहीं, इस पर नाम की राशि से विचार करना बेहतर है. कंपनी के नामाक्षर की राशि और जातक के नामाक्षर की राशि का सकारात्मक संबंध यहां अच्छे परिणाम देगा. देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।नामराशि प्रधानत्वं जन्मराशि न चिन्तयेत्।। परिवार में होने वाले मांगलिक कार्य एवं व्यक्तिगत कार्याें के संबंध में जन्मराशि पर विचार किया जाना परिणाम दायक है. विवाह के लिए वर वधु के गुणदोष मिलान हो अथवा मुहूर्त पर विचार की स्थिति में जन्मराशि के आधार पर निर्णय लिया जाना चाहिए. इसी प्रकार यात्रा पर जाने के लिए शुभता की स्थिति जानने के लिए जन्मराशि पर विचार होना सही है. ग्रह गोचर अर्थात् ज्योतिषीय फलकथन देखते समय भी जन्मराशि की ही महत्ता मानी गई है. इस अवस्था में नाम राशि पर विचार नहीं किया जाना चाहिए. विवाहे सर्वमांगल्ये यात्रादौ ग्रह गोचरे।जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशि च चिन्तयेत्।। उक्त दोनों स्थितियों में भी जब भ्रम पूर्ण स्थिति निर्मित होेने पर जन्मराशि को प्रधानता दिया जाना चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि जातक को स्पष्ट नहीं होता कि जन्मराशि क्या है. ऐसी अवस्था में नामराशि को महत्व दिया जाता हैै. मेष राशिदिन शानदार रहेगा. धर्म कर्म में रुचि लेंगे. पूर्व में जो निवेश किए थे उसमें लाभ के अवसर मिलेंगे. आपकी क्रिएटिविटी को पंख लगेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ एक अच्छा दिन बिताएंगे. आज के दिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. दिन व्यस्तता भरा रहेगा. स्वास्थ्य लाभ होगा. वृष राशिआज का दिन व्यापार के लिए अनुकूल है. व्यापार में चेंज या कोई नवीनता लाने की आवश्यकता है. कार्यशैली को समय के अनुसार बदलना जरूरी है. ऐसे लोगों से सचेत रहें जिसे आप अच्छी तरीके से परिचित नहीं है. लाइफ पार्टनर हेल्पिंग रहेंगे. स्वास्थ्य बेहतर होगा. मिथुन राशिसमय अनुकूल है. पूर्व में जो आपने कड़ी मेहनत किया है उसका फल मिलने का समय है. कार्यस्थल पर उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं. सामाजिक समारोह में भाग ले सकते हैं. प्रॉपर्टी संबंधित कामों को करने के लिए एक अच्छा दिन है. वरिष्ठ जनों की सलाह महत्वपूर्ण होगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. कर्क राशिनौकरी पेशा लोगों को आज के दिन कार्य का भार महसूस होगा. बिजनेस में और कार्य क्षेत्र में कुछ अड़चनें आ सकती है लेकिन अपने स्वविवेक से सभी समस्याओं का हल आप निकाल लेंगे. पार्टनरशिप में मतभेद हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. सिंह राशिवरिष्ठ जनों का सहयोग मिलेगा. लंबे समय से आप जिस चीज के लिए मेहनत कर रहे थे. परंतु फल प्राप्त नहीं हो रहे थे ऐसे हालात बन रहे हैं जिससे आपके मन मुताबिक परिणाम की प्राप्ति होगी. अध्यात्म में मन लगेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. कन्या राशिजिन जातकों को रोजगार का इंतजार है उनको शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात होगी. आप एक स्वाभाविक स्वाभिमानी व्यक्ति है लेकिन कई बार यही आपकी ग्रोथ में रुकावट बन जाता है. नौकरी पेशा लोग बॉस के साथ संबंध सुधारने का प्रयास करेंगे. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. तुला राशिजीवन एक संघर्ष है. आज के दिन आपके समक्ष कुछ चुनौतियां ,कुछ परेशानियां आयेंगी लेकिन अपने बुद्धि और विवेक से निगेटिविटी को भी पॉजिटिविटी में बदल लेंगे. फ्यूचर की योजनाएं तैयार होंगी. आज का दिन पठन-पाठ में बिता सकते हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. वृश्चिक राशिबिजनेस अच्छा चलेगा. कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं लेकिन दिन के उत्तरार्ध में सभी परेशानियों का हल मिल जाएगा. इन्वेस्टमेंट के लिए समय उचित है. धन आगमन बना रहेगा. नौकरी पेशा लोगों को बॉस की प्रशंसा प्राप्त होगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. धनु राशिआज का दिन बेहतर रहेगा. धर्म-कर्म में रुचि लेंगे. किसी आध्यात्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में संबंध बेहतर होंगे. लग्जरी आइटम परचेस कर सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ एक अच्छा दिन बिताएंगे. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. मकर राशिकार्य व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी. किसी नई योजना पर कार्य कर सकते हैं. बड़ी योजनाओं के लिए अधिकारियों से मुलाकात होगी. आज के दिन में कुछ परेशानियां सामने आएंगी जिन्हें आप आसानी से हल कर लेंगे. सेहत सामान्य बनी रहेगी. कुंभराशिसमय आ रहा है जब आप विरोधियों को चारों खाने चित कर देंगे. बहुत लंबे समय से आपके कामों में जो लोग मीन-मेख निकाल रहे थे वही पराजित होकर के कंधे झुका लेंगे. अच्छे परिणाम प्राप्त होने पर विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे. लोग आपसे स्वयं के निजी मामलों में भी सलाह लेंगे. कुल मिलाकर के समय आपके अनुकूल है. उसका बेहतरीन सदुपयोग करें. सेहत उत्तम होगा. मीन राशिबिजनेस से जुड़े हुए लोगों को कुछ ठोस फैसले लेने की आवश्यकता है. सोशल मीडिया और संपर्क माध्यम से नए संपर्क बनेंगे. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. कार्य स्थल पर आपके अनुकूल स्थितियां बन रही हैं. आपको यश, प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त होगा. स्वास्थ्य सही रहेगा. 💥आप सभी का दिन मंगलमय हो💥 पं. गिरीश पाण्डेयएस्ट्रो-गुरू, भागवत-व्यासएस्ट्रो- सेज पैनल -मेंबरसचिव पुरोहित मंचज़िला- महासमुन्द छ.ग.संपर्क सूत्र – 7000217167संकट मोचन मंदिरमण्डी परिसर,पिथौरा कुंडली संबंधी कार्यों के लिए संपर्क करें(शुल्क -५०१/-) Post Views: 151 Please Share With Your Friends Also Post navigation Aaj Ka Rashifal : 11/06/2025 बुधवार का राशिफल पंचांग जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा एस्ट्रोलॉजर (एस्ट्रोसेज) पंडित गिरीश पाण्डेय के साथ Aaj Ka Rashifal : 13/06/2025 शुक्रवार का राशिफल पंचांग जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा एस्ट्रोलॉजर (एस्ट्रोसेज) पंडित गिरीश पाण्डेय के साथ