🌄सुप्रभातम🌄🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓🌻मंगलवार, ०१ अप्रैल २०२५🌻सूर्योदय: 🌄 ०६:२२सूर्यास्त: 🌅 ०६:४०चन्द्रोदय: 🌝 ०७:४६चन्द्रास्त: 🌜२२:१३अयन 🌖 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)ऋतु: 🌳 वसंतशक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)मास 👉 चैत्रपक्ष 👉 शुक्लतिथि 👉 चतुर्थी (२६:३२ से पञ्चमी)नक्षत्र 👉 भरणी (११:०६ से कृत्तिका)योग 👉 विष्कुम्भ (०९:४८ से प्रीति)प्रथम करण 👉 वणिज (१६:०४ तक)द्वितीय करण 👉 विष्टि (२६:३२ तक)〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️॥ गोचर ग्रहा: ॥🌖🌗🌖🌗सूर्य 🌟 कुम्भचंद्र 🌟 वृष (१६:३० से)मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)बुध 🌟 मीन (अस्त, पश्चिम , वक्री)गुरु 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)शुक्र 🌟 मीन (अस्त, पश्चिम, वक्री)शनि 🌟 मीन (अस्त, पश्चिम, मार्गी)राहु 🌟 मीनकेतु 🌟 कन्या〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:४६अमृत काल 👉 ०६:५० से ०८:१६सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ११:०६ से ३०:०५रवियोग 👉 ११:०६ से ३०:०५विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१६गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३४ से १८:५७सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३५ से १९:४४निशिता मुहूर्त 👉 २३:५७ से २४:४३राहुकाल 👉 १५:२८ से १७:०२राहुवास 👉 पश्चिमयमगण्ड 👉 ०९:१४ से १०:४७दुर्मुहूर्त 👉 ०८:३६ से ०९:२६होमाहुति 👉 सूर्य – ११:०६ से बुधदिशाशूल 👉 उत्तरअग्निवास 👉 पृथ्वी (२६:३२ तक)भद्रावास 👉 स्वर्ग (१६:०४ से २६:३२)चन्द्र वास 👉 पूर्व (दक्षिण १६:३० से)शिववास 👉 क्रीड़ा में (२६:३२ से कैलाश पर)〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️॥ दिन का चौघड़िया ॥१ – रोग २ – उद्वेग३ – चर ४ – लाभ५ – अमृत ६ – काल७ – शुभ ८ – रोग॥रात्रि का चौघड़िया॥१ – काल २ – लाभ३ – उद्वेग ४ – शुभ५ – अमृत ६ – चर७ – रोग ८ – कालनोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫दक्षिण-पूर्व (गूढ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️तिथि विशेष🗓📆🗓📆〰️〰️〰️〰️तृतीया तिथि क्षय, अंगारकी विनायक चतुर्थी, गुरु अंगद देव पुण्य दिवस (प्राचीन मत) आदि।〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️आज जन्मे शिशुओं का नामकरण〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️आज ११:०६ तक जन्मे शिशुओ का नाम भरणी नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (लो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम कृतिका नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (अ, ई, उ, ए) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️उदय-लग्न मुहूर्तमीन – २९:२२ से ०६:४५मेष – ०६:४५ से ०८:१९वृषभ – ०८:१९ से १०:१४मिथुन – १०:१४ से १२:२९कर्क – १२:२९ से १४:५०सिंह – १४:५० से १७:०९कन्या – १७:०९ से १९:२७तुला – १९:२७ से २१:४८वृश्चिक – २१:४८ से २४:०७धनु – २४:०७ से २६:११मकर – २६:११ से २७:५२कुम्भ – २७:५२ से २९:१८〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️पञ्चक रहित मुहूर्तशुभ मुहूर्त – ०६:०६ से ०६:४५मृत्यु पञ्चक – ०६:४५ से ०८:१९अग्नि पञ्चक – ०८:१९ से १०:१४शुभ मुहूर्त – १०:१४ से ११:०६रज पञ्चक – ११:०६ से १२:२९शुभ मुहूर्त – १२:२९ से १४:५०चोर पञ्चक – १४:५० से १७:०९शुभ मुहूर्त – १७:०९ से १९:२७रोग पञ्चक – १९:२७ से २१:४८शुभ मुहूर्त – २१:४८ से २४:०७+मृत्यु पञ्चक – २४:०७+ से २६:११+अग्नि पञ्चक – २६:११+ से २६:३२+शुभ मुहूर्त – २६:३२+ से २७:५२+रज पञ्चक – २७:५२+ से २९:१८+शुभ मुहूर्त – २९:१८+ से ३०:०५+〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज के दिन आपको पारिवारिक समस्याओं का स्थायी समाधान मिल सकेगा किसी वरिष्ठ व्यक्ति का इसमें महत्त्वपूर्ण सहयोग रहेगा पूजा-पाठ के आयोजन की रूप रेखा भी बनेगी। व्यावसायिक क्षेत्र पर भी अधिक ध्यान देने से कार्य समय से पूर्ण कर लेंगे। लेकिन नौकरी वाले जातक आज आलस्य के कारण कार्य अधूरे छोड़ेंगे। जमीन-जायदाद अथवा सरकारी कार्य आगे के लिए लंबित होंगे बेहतर रहेगा आज इनमे समय ख़राब ना करें। सामाजिक कार्यो में भागीदारी देने की सहमति देंगे दान-पुण्य पर खर्च करेंगे।वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)आज के दिन आप परिस्थितियों से हार मान लेंगे मानसिक अशांति अधिक रहेगी। समझौते वाली प्रवृति भी आज काम् नहीं आने वाली। मन अनैतिक कार्यो की और अधिक आकर्षित रहेगा। सामाजिक क्षेत्र पर मान हानि के योग है इसलिए कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें। परिवार के सदस्य भी उलाहना देंगे मन में नकारात्मक भाव अधिक रहने के कारण मिलने वाले लाभ से भी वंचित रह सकते है। सेहत भी अकस्मात ख़राब होगी। कार्य क्षेत्र पर बेमन से कार्य करने के कारण अधिकारियो की फटकार सुननी पड़ेगी। गृहस्थ में उथल-पुथल रहेगी।मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)आज के दिन आप सामाजिक गतिविधियो में अधिक सक्रिय रहेंगे। समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ संपर्क बढ़ेंगे सम्मान में वृद्धि होगी। आज दिखावा भी अधिक रहने के कारण अतरिक्त खर्च बढ़ेंगे। कार्य व्यवसाय में अधिक रुचि नहीं रहने पर भी धन लाभ होने से उत्साहित रहेंगे। बेरोजगारों को रोजगार की उम्मीद जगेगी परन्तु दौड़-धुप अधिक करनी पड़ेगी। विदेश यात्रा में आरही बाधा शांत होने से आगे का मार्ग प्रशस्त होगा फिर भी आज लंबी यात्रा करने से बचे चोटादि का भय है। संताने आपकी बाते मानेंगी। स्त्री सुख भी सामान्य रहेगा।कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)आज का दिन आपके लिए आशा से अधिक फायदेमंद रहेगा। घर एवं बाहर आश्चर्यजनक घटनाएं घटित होंगी। आज जहाँ आप हानि की संभावना रखेंगे वहां से भी लाभ मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर आरंभ में थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन बाद में स्थिति अनुकूल बनने लगेगी कई साधनो से एक साथ धन लाभ होगा। विरोधी भी आपकी कार्यकुशलता की प्रशंशा करेंगे सामाजिक क्षेत्र पर मान बढ़ेगा परन्तु गृहस्थ में इसके विपरीत वातावरण रहने से होत्साहित हो सकते है। परिजन आपकी बात का जल्दी से विश्वास नहीं करेंगे।सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)आज आप किसी धार्मिक क्षेत्र से जुड़ेंगे जिससे आध्यात्मिक उन्नति होगी मन शांत रहेगा हास्य परिहास वाले स्वभाव के कारण आसपास का वातावरण खुशनुमा करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी आशा के अनुकूल व्यवसाय रहेगा परन्तु आज जितना भी कमाएंगे उससे संतोष नहीं होगा। आलसी वृति के कारण कार्यो में विलम्ब होगा। परिवार के सदस्यों की गतिविधियों पर शक करने से अशांति फ़ैल सकती है। मनचाही वस्तुओ पर खर्च करने के बाद भी शांति स्थापना के प्रयास विफल होंगे। मध्यान के बाद धन लाभ की संभावनाएं अंत समय में टलने से दुःख होगा।कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)आज आप दिन भर कार्य क्षेत्र पर व्यस्त रहेंगे व्यवसाय सम्बंधित वादे पूरे करने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ेगा इसका उचित फल भी धन लाभ के रूप में यथा शीघ्र मिल जाएगा। विरोधी बनते कामो में अड़ंगा डालेंगे इसकी परवाह नहीं करे अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित रखें सफलता अवश्य मिलेगी। दाम्पत्य के उत्तरदायित्वों की पूर्ति करने में अधिक खर्च करना पड़ेगा परन्तु इससे घर में खुशहाली बढ़ेगी। मध्यान के बाद से धन की आवक आरंभ हो जायेगी जो की संध्या तक रुक रुक कर चलती रहेगी। मनोरंजन के अवसर भी हाथ से नहीं जाने देंगे।तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)आज आपके द्वारा बनाई योजनाएं शीघ्र फलीभूत होंगी। सभी महत्त्वपूर्ण कार्य आज सरलता से पूर्ण होने की संभावना अधिक रहेगी। कार्य व्यस्तता के कारण घरेलु कार्यो की अनदेखी पारिवारिक क्लेश का कारण बन सकती है फिर भी धन लाभ होने से संतुष्टि रहेगी। स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। धर्म कर्म में विश्वास रहने पर भी समय नहीं दे सकेंगे तंत्र मंत्र में अधिक रूचि लेंगे। आज आप सभी को साथ लेकर चलेंगे जिससे अधिक स्नेह एवं सम्मान मिलेगा। परंतु घर के बुजुर्ग एवं अधिकारी वर्ग से सावधान रहें मतभेद के चलते गर्मा-गर्मी हो सकती है।वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)आज के दिन आपको मिला जुला फल मिलेगा। एक पल में ख़ुशी के समाचार मिलने से आनंदित हो उठेंगे अगले ही पल किसी अन्य कारण से चिंता की स्थिति बनेगी। कार्य स्थल पर आपको प्रलोभन दिए जाएंगे इनपर आगे भविष्य की हानि-लाभ परख कर ही निर्णय लें। भाई बंधू आपसे स्वार्थ सिद्धि की भावना के कारण अत्यन्त मीठा व्यवहार करेंगे। किसी प्रियजन से कई दिनों बाद हुई भेंट से प्रसन्नता होगी। धन लाभ भी अवश्य होगा परन्तु इसके लिए बौद्धिक परिश्रम एवं प्रतीक्षा अधिक करनी पड़ेगी। गृहस्थ में भी उतार चढ़ाव लगा रहेगा। बाहर घूमने की योजना बनाएंगे।धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)आज के दिन आप स्वयं को अन्य लोगो से कम आंकेंगे जिससे मन हीन भावना से ग्रस्त रहेगा। कार्यो के आरम्भ अथवा बीच में ही हार मान लेने के कारण धन सम्बंधित आयोजन असफल रह सकते है। सरकारी कार्यो में नई उलझने बढ़ेंगी कागजी काम आज ना करें। व्यवसाय में भी आकस्मिक हानि अथवा खर्च बढ़ने से परेशानी होगी। आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहेंगे। आज व्यर्थ में व्यसनों एवं दिखावे पर ज्यादा खर्च होगा। किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के कारण किसी की खुशामद भी करनी पड़ेगी फिर भी कार्य सफलता संदिग्ध ही रहेगी।मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)आज के दिन फिर से व्यावसायिक उलझने बढ़ने के कारण नई परेशानी खड़ी होगी। हाथ आये अनुबंध निरस्त हो सकते है सहकर्मियो के साथ भी तकरार होने की संभावना है आज आपका क्रोध अकस्मात ही किसी के ऊपर निकल सकता है। व्यवहार में नरमी बरतें काम निकालने के लिए किसी की झूठी तारीफ भी करनी पड़े तो करें आज लाभ पाने के लिए ये हथकंडे अपनाने ही पड़ेंगे। किसी महिला अथवा पुरुष के प्रति जरूरत से ज्यादा मोह मानसिक रूप से दुखी रखेगा। घर का वातावरण भी अस्त-व्यस्त रहेगा कोई भी आपकी बात को महत्त्व नहीं देगा।कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)आज के दिन आपको अधूरे कार्य पूर्ण करने की जल्दी रहेगी जल्दबाजी में कुछ कार्य बिगड़ भी सकते है इसका ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र पर अपनी गलती का गुस्सा भी अन्य व्यक्ति के ऊपर निकालने से गर्मा गर्मी बढ़ेगी फिर भी अधिकांश कार्य समय से थोड़ा आगे पीछे पूर्ण हो ही जायेंगे। धन लाभ की कामना संध्या के समय पूर्ण हो जायेगी। नौकरी पेशा जातक आयवश्यक कार्य से लंबे अवकाश का मन बना सकते है। धार्मिक कार्यो में भी विशेष रूचि लेंगे टोने टोटको पर प्रयोग कर सकते है। पारिवारिक वातावरण मध्यम रहेगा।मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा के चलते अधिक मशक्कत करनी पड़ेगा फिर भी लाभ आशा से कम ही रहेगा। धन के व्यवहार के चलते किसी से तीखी झड़प हो सकती है उधार लिया धन अति शीघ्र वापस करने का प्रयास करें अन्यथा स्वयं के साथ परिवार की प्रतिष्ठा ख़राब होगी। आवश्यकता पड़ने पर ही किसी से बात करें अनजाने में अपनी कमजोरी स्वयं ही लोगो को बताने के कारण बाद में मुश्किल होगी। परिजन की ख़राब सेहत को लेकर भी भाग-दौड़ करनी पड़ेगी धन खर्च आकस्मिक होगा। संताने परीक्षा में आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी। Post Views: 158 Please Share With Your Friends Also Post navigation आज का राशिफल: मेष राशि, कार्यों में बरतें सावधानी….जाने अन्य राशियो का हाल Aaj Ka Rashifal : 2 अप्रैल 2025 : चंद्र मंगल गोचर से आज वृषभ मिथुन सहित कई राशियों को मिलेगा शुभ लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल