दो साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, सिर, गाल और चेहरे पर गंभीर चोट…

दो साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, सिर, गाल और चेहरे पर गंभीर चोट…

रायपुर। दो साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, सिर, गाल और चेहरे पर गंभीर चोटराजधानी रायपुर के गाजी नगर के वार्ड क्रमांक 29 में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। आवारा कुत्तों ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि, दो साल की अनाया घर के बाहर खेल रही थी। तभी आधा दर्जन के करीब आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे उसके सिर, गाल और हाथ पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। वहीं, सिर पर गंभीर जख्म बन गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्ची को कुत्तों से बचाया और तत्काल डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गंभीर रूप से घायल अनाया के इलाज में डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है। बच्ची के सिर पर गंभीर जख्म हैं, जिसका डॉक्टर सर्जरी करेंगी। इस घटना के बाद से बच्ची का परिवार सदमे में है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीरगांव में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा है। रात में अकेले निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्यों कि, बड़ी संख्या में कुत्ते लोगों को घेर लेते हैं। हालात ऐसे हो गए है कि, हर रोज 10 से 15 लोग कुत्तों के हमले के शिकार बन रहे हैं। इतना ही नहीं, सरकारी अस्पताल में कुत्तों के काटने के बाद लगाए जाने वाले इंजेक्शन की कमी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!