गुरु-शिष्य संबंध को कलंकित करने वाला कांड, रीवा के प्रतिष्ठित स्कूल में टीचर की अश्लील हरकतें उजागर
रीवा : – शिक्षा के मंदिर में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला रीवा शहर के एक प्रतिष्ठित पी के कन्या विद्यालय से सामने आया है.यहां की छात्राओं ने स्कूल में पदस्थ एक अतिथि शिक्षक पर न सिर्फ अश्लील हरकतें करने, का भी गंभीर आरोप लगाया है.
छात्राओं का फूटा आक्रोश, परिजनों के साथ पहुंचीं स्कूल यह दिल दहला देने वाली घटना प्रवीण कुमारी (पीके) स्कूल की है.छात्राओं का कहना है कि अतिथि शिक्षक लंबे समय से कई छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सका.एक छात्रा ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षक ने एक दिन पहले एक छात्रा के साथ अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं
इस घटना के बाद, स्कूल पहुंची आक्रोशित छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ मिलकर स्कूल प्रबंधन से शिक्षक को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.छात्राओं ने साफ तौर पर स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.मामले की गंभीरता को देखते हुए, खबर है कि गंभीर आरोप लगने के तुरंत बाद आरोपी अतिथि शिक्षक ने खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्कूल के प्राचार्य ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह बात उनके संज्ञान में आई है.उन्होंने अभिभावकों और छात्राओं से पूरी जानकारी लेने के बाद “उचित और सख्त कार्रवाई” करने का आश्वासन दिया है.