डैम के पास लग्जरी कारों में चल रहा था गंदा खेल! पुलिस ने मारा छापा तो उड़ गए होश, इतने लाख के साथ रंगे हाथ धरे गए रईसजादे

डैम के पास लग्जरी कारों में चल रहा था गंदा खेल! पुलिस ने मारा छापा तो उड़ गए होश, इतने लाख के साथ रंगे हाथ धरे गए रईसजादे

शहडोल :- मध्य प्रदेश के शहडोल ज़िले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिंहपुर थाना पुलिस ने हाईप्रोफाइल जुआ फड़ का भंडाफोड़ करते हुए डैम के पास छापा मारकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 27 हजार रुपये नकद, 3 लग्जरी कार, 9 मोबाइल फोन सहित कुल 36 लाख 17 हजार रुपये का माल जब्त किया है। वहीं, मौके से फरार पांच आरोपियों की तलाश जारी है।

36 लाख 17 हजार रुपये जप्त

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र के केलमनिया डैम का है। इनपुट से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने केलमनिया डैम के पास छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया और 27 हजार नकद, 3 लग्जरी कार, 9 मोबाइल फोन सहित कुल 36 लाख 17 हजार रुपये जब्त किए। वहीं जुआ फड़ के संचालक रामजी शर्मा, सुनील पटेल, संजय पटेल, फरीद खान और तरवेज खान मौके से फरार हो गए।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!